The Lallantop
Advertisement

फीचर्स में भारी और जेब पर हल्के, 5G स्मार्टफोन के लिए सबसे अच्छे विकल्प जानें

5G नेटवर्क देश में तेजी से बढ़ रहा है और इसके लिए स्मार्टफोन की खरीद भी.

Advertisement
Top budget 5G smartphones in india: iQOO Z6 Lite 5G, Lava Blaze 5G, Realme Narzo 50 Pro 5G , OnePlus Nord 2T 5G, Google Pixel 6a
बजट में 5G स्मार्टफोन (तस्वीर:अमेजॉन)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
9 मार्च 2023 (Updated: 9 मार्च 2023, 15:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

5G नेटवर्क देश में तेजी से बढ़ रहा है. तकरीबन रोज ही एक नया शहर डेटा स्पीड की नई रफ्तार पर सवार है. लेकिन इसके मजे लेने के लिए चाहिए होता है एक बढ़िया सा 5G स्मार्टफोन. अब वैसे तो आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ ही आते हैं, मगर एक जगह गरारी फंस जाती है- बजट में कौन सा बढ़िया रहेगा. हमने आपकी मुश्किल को थोड़ा आसान करने की कोशिश की है और बनाई है लिस्ट कुछ पॉकेट फ़्रेंडली 5G स्मार्टफोन की.

iQOO Z6 Lite 5G

अपने कैमरे के लिए मशहूर वीवो का भाई या बहन, जैसा आपको ठीक लगे. iQOO की तरफ से आने वाला बजट 5G स्मार्टफोन. स्नैपड्रेगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा. 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज भी है. बैटरी है 5000 mAh .लेकिन चार्जर अलग से लेना पड़ेगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो दो कैमरे लगे हैं पीछे की तरफ. एक 50 मेगापिक्सल का आईफोकस (Eyefocus) तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का. सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा भी है. ऑपरेटिंग सिस्टम है एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटच (‎Funtouch). अमेजॉन पर कीमत है 15,499 रुपये.

image:amazon
Lava Blaze 5G

सबसे पहले कीमत. 10,999 रुपये. ग्लास फिनिश के साथ आने वाला लावा 5G. साफ-सुथरे यूजर इंटेरफेस के साथ आता है. ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. 128 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलेगी इसके साथ. 6.5 इंच की स्क्रीन है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. 5000 mAh की बैटरी है और चार्जर भी साथ में मिलेगा. बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इस स्मार्टफोन के साथ आपको एंड्रॉयड 12 का मजा मिलने वाला है.

image:  amazon
Realme Narzo 50 Pro 5G    

रियलमी की तरफ से आने वाला पॉकेट फ़्रेंडली 5G स्मार्टफोन. Dimensity 920 5G गेमिंग प्रोसेसर और 6.4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन जो फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आती है. 128 जीबी स्टोरेज के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम के ऑप्शन मिलेंगे आपको. बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा तो दूसरे कैमरे 8 और 2 मेगापिक्सल वाले. फ्रन्ट में है 16 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh बैटरी. कीमत है 17,980 रुपये.

image: amazon
OnePlus Nord 2T 5G

वनप्लस मतलब स्टॉक एंड्रॉयड का असल मजा. बस आपको बजट थोड़ा सा बढ़ाना पड़ेगा. OnePlus Nord 2T 5G में स्क्रीन है 6.43 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ, जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. प्रोसेसर है मीडियाटेक 1300. बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ऑक्सीजन OS मिलेगा. सोनी के सेंसर्स के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए लगा हुआ है 32 मेगापिक्सल कैमरा. स्टोरेज और रैम के दो ऑप्शन मिलेंगे आपको. दाम है 28,999 रुपये.

image: amazon
Google Pixel 6a

गूगल की तरफ से आने वाला बजट स्मार्टफोन. अब 5G इसलिए नहीं कहा क्योंकि अभी तक इंडिया में सपोर्ट नहीं करता. हालांकि बीटा वर्जन में आ गया है तो शायद इस महीने के आखिर तक मिल ही जाएगा. बात करें फोन की तो स्टॉक एंड्रॉयड के साथ अपडेट भी टाइम पर मिलेंगे. पिक्सल है तो फोटो अच्छे होंगे ही. स्क्रीन मिलेगी 6.14 इंच. 128 जीबी का स्टोरेज और 6 जीबी रैम. फ्लिपकार्ट पर कीमत है 28,999 रुपये. पिक्सल 6a बजट में बढ़िया स्मार्टफोन है. बस एक दिक्कत है. आफ्टर सेल्स सर्विस का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा हमारा.

वीडियो: कहीं 5G से आपकी हेल्थ को ये ख़तरा तो नहीं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement