The Lallantop
Advertisement

Tom Cruise जो काम Burj Khalifa पर बैठकर नहीं कर पाए, वो हिन्दुस्तानी सतीश ने कर दिखाया, फोटो वायरल!

Tom Cruise कितने ही खतरनाक स्टंट करते हों, वो काम नहीं कर पाए जो Satish नाम के इंडियन ने कर दिखाया. जिस Burj Khalifa के टॉप फ्लोर के ऊपर लगे टावर पर चढ़कर Tom Cruise स्टाइल मारे, उसी टावर पर किसी और ने अपना नाम दर्ज करवा दिया. मामला साल 2010 का मगर अब वायरल है.

Advertisement
With 163 floors, Dubai’s Burj Khalifa is the tallest free-standing structure in the world, and has captivated travel enthusiasts globally. Its iconic presence has also made it a popular filming location. Notably, Tom Cruise’s Mission Impossible – Ghost Protocol features action scenes shot in and around the Burj Khalifa.
Tom Cruise सतीश के साथ वायरल हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 अगस्त 2024 (Published: 10:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tom Cruise एंटरटेनमेंट की दुनिया के सुपरस्टार हैं. क्या Hollywood क्या Bollywood, हर जगह उनके चाहने वाले मिल जाएंगे. ये तो हुआ उनका आम परिचय, मगर उनका एक मेन्टोस परिचय भी है. Tom Cruise पार्ट टाइम एक्टर हैं और फुल टाइम स्टंटमैन हैं. भले ये परिचय मजाक में दिया जाता हो, लेकिन ये बात बिल्कुल गंभीरता से कही जा सकती है कि उनके स्टंट कमाल होते हैं. इनकी सबसे बड़ी खूबी ये भी है कि सारे स्टंट वो खुद ही करते हैं. क्या हवाई जहाज, क्या Burj Khalifa. हर जगह खुद चढ़ते हैं.  

मगर Tom Cruise कितने ही खतरनाक स्टंट करते हों, वो काम नहीं कर पाए जो Satish नाम के शख्स ने कर दिखाया. जिस Burj Khalifa के टॉप फ्लोर के ऊपर लगे टावर पर चढ़कर Tom Cruise स्टाइल मारे, उसी टावर पर किसी और ने अपना नाम दर्ज करवा दिया. मामला साल 2010 का है, मगर अब वायरल है. अरे भाई, तब सोशल मीडिया उतना नहीं था ना. चलो बहुत हुई ओपनिंग अब Tom Cruise की पुरानी फिलम देखते.

साल 2010 की फ़ोटो वायरल

Tom Cruise की साल 2010 की एक फ़ोटो इस समय सोशल मीडिया पर टावर जैसी चढ़ी हुई है. इस फ़ोटो में टॉम दुबई के Burj Khalifa होटल के टॉप फ्लोर के ऊपर लगे टावर पर नंगे पैर आराम से पोज दे रहे हैं. हालांकि, बुर्ज खलीफा को परिचय की जरूरत नहीं फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दुबई स्थित एक skyscraper है. नाम के अनुरूप भयंकर ऊंची बिल्डिंग. 163 फ्लोर की ये बिल्डिंग 2,717 feet (828 metres) ऊंची है.

Dubai
दुबई का Burj Khalifa

मतलब किलोमीटर से कुछ कम. दुनिया जहान में फेमस Burj Khalifa में बड़े बिजनेस ऑफिस, होटल और घर भी हैं. इस बिल्डिंग को 4 जनवरी 2010 को ओपन किया गया था. Tom Cruise की साल 2011 में रिलीज हुई Mission Impossible - Ghost Protocol का एक बेहद जबरदस्त एक्शन सीन यहीं फिल्माया गया था. उसी दौरान Tom की इसके टॉप फ्लोर पर बैठे हुए एक फ़ोटो नजर आई थी.

वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है

फिलम आई और खूब चली. उसके बाद  Mission Impossible सीरीज की कई फिल्में रिलीज हुईं. टॉम भी Burj Khalifa पर दिखे मगर अब उनकी फ़ोटो फिर वायरल. वजह इस टावर पर लिखा नाम. एकदम वैसे ही जैसे हमारे यहां दीवारों पर लिख दिया जाता है. जूम करने पर Satish Shenoy लिखा नजर आता है. तारीख भी लिखी है. 24-05-2005 से 12-03-2010.

Tom Cruise
Tom Cruise-Burj Khalifa

इस फ़ोटो को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अब सतीश बाबू वायरल हैं. लोग मौज लेकर कह रहे कि देखो जो टॉम नहीं कर पाए वो सतीश ने कर दिखाया. Satish नाम ट्रेडिंग में है. 

Burj Khalifa
बुर्ज खलीफा की दीवारों पर क्या लिखा है

फ़ोटो की टाइमिंग तभी की है जब बुर्ज खलीफा ओपन ही हुआ था. तो मुमकिन है वहां काम करने वाले ने नाम लिख दिया हो. वैसे भी उसी तस्वीर में कुछ और भी लिखा नजर आता है. आज यानी 14 साल बाद भी लिखा होगा वो कहना मुश्किल है.

कभी Tom Cruise से मिले तो पूछ लेंगे नहीं तो जब हम Burj Khalifa के टॉप फ्लोर पर जाएंगे तब नई फोटू ले आएंगे.    

वीडियो: शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 के साथ थिएटर्स में आएगा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement