Tom Cruise जो काम Burj Khalifa पर बैठकर नहीं कर पाए, वो हिन्दुस्तानी सतीश ने कर दिखाया, फोटो वायरल!
Tom Cruise कितने ही खतरनाक स्टंट करते हों, वो काम नहीं कर पाए जो Satish नाम के इंडियन ने कर दिखाया. जिस Burj Khalifa के टॉप फ्लोर के ऊपर लगे टावर पर चढ़कर Tom Cruise स्टाइल मारे, उसी टावर पर किसी और ने अपना नाम दर्ज करवा दिया. मामला साल 2010 का मगर अब वायरल है.
Tom Cruise एंटरटेनमेंट की दुनिया के सुपरस्टार हैं. क्या Hollywood क्या Bollywood, हर जगह उनके चाहने वाले मिल जाएंगे. ये तो हुआ उनका आम परिचय, मगर उनका एक मेन्टोस परिचय भी है. Tom Cruise पार्ट टाइम एक्टर हैं और फुल टाइम स्टंटमैन हैं. भले ये परिचय मजाक में दिया जाता हो, लेकिन ये बात बिल्कुल गंभीरता से कही जा सकती है कि उनके स्टंट कमाल होते हैं. इनकी सबसे बड़ी खूबी ये भी है कि सारे स्टंट वो खुद ही करते हैं. क्या हवाई जहाज, क्या Burj Khalifa. हर जगह खुद चढ़ते हैं.
मगर Tom Cruise कितने ही खतरनाक स्टंट करते हों, वो काम नहीं कर पाए जो Satish नाम के शख्स ने कर दिखाया. जिस Burj Khalifa के टॉप फ्लोर के ऊपर लगे टावर पर चढ़कर Tom Cruise स्टाइल मारे, उसी टावर पर किसी और ने अपना नाम दर्ज करवा दिया. मामला साल 2010 का है, मगर अब वायरल है. अरे भाई, तब सोशल मीडिया उतना नहीं था ना. चलो बहुत हुई ओपनिंग अब Tom Cruise की पुरानी फिलम देखते.
साल 2010 की फ़ोटो वायरलTom Cruise की साल 2010 की एक फ़ोटो इस समय सोशल मीडिया पर टावर जैसी चढ़ी हुई है. इस फ़ोटो में टॉम दुबई के Burj Khalifa होटल के टॉप फ्लोर के ऊपर लगे टावर पर नंगे पैर आराम से पोज दे रहे हैं. हालांकि, बुर्ज खलीफा को परिचय की जरूरत नहीं फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दुबई स्थित एक skyscraper है. नाम के अनुरूप भयंकर ऊंची बिल्डिंग. 163 फ्लोर की ये बिल्डिंग 2,717 feet (828 metres) ऊंची है.
मतलब किलोमीटर से कुछ कम. दुनिया जहान में फेमस Burj Khalifa में बड़े बिजनेस ऑफिस, होटल और घर भी हैं. इस बिल्डिंग को 4 जनवरी 2010 को ओपन किया गया था. Tom Cruise की साल 2011 में रिलीज हुई Mission Impossible - Ghost Protocol का एक बेहद जबरदस्त एक्शन सीन यहीं फिल्माया गया था. उसी दौरान Tom की इसके टॉप फ्लोर पर बैठे हुए एक फ़ोटो नजर आई थी.
वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा हैफिलम आई और खूब चली. उसके बाद Mission Impossible सीरीज की कई फिल्में रिलीज हुईं. टॉम भी Burj Khalifa पर दिखे मगर अब उनकी फ़ोटो फिर वायरल. वजह इस टावर पर लिखा नाम. एकदम वैसे ही जैसे हमारे यहां दीवारों पर लिख दिया जाता है. जूम करने पर Satish Shenoy लिखा नजर आता है. तारीख भी लिखी है. 24-05-2005 से 12-03-2010.
इस फ़ोटो को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अब सतीश बाबू वायरल हैं. लोग मौज लेकर कह रहे कि देखो जो टॉम नहीं कर पाए वो सतीश ने कर दिखाया. Satish नाम ट्रेडिंग में है.
फ़ोटो की टाइमिंग तभी की है जब बुर्ज खलीफा ओपन ही हुआ था. तो मुमकिन है वहां काम करने वाले ने नाम लिख दिया हो. वैसे भी उसी तस्वीर में कुछ और भी लिखा नजर आता है. आज यानी 14 साल बाद भी लिखा होगा वो कहना मुश्किल है.
कभी Tom Cruise से मिले तो पूछ लेंगे नहीं तो जब हम Burj Khalifa के टॉप फ्लोर पर जाएंगे तब नई फोटू ले आएंगे.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 के साथ थिएटर्स में आएगा?