The Lallantop
X
Advertisement

बाइक लेने जा रहे हैं, ये तीन काम ध्यान से करना वरना...

ओल्ड बाइक लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वरना आपकी गरारी या कहें गाड़ी फंस सकती है. अच्छी बात ये है कि तीन जरूरी बातें चेक करने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं. सब कुछ आप खुद कर सकते हैं.

Advertisement
What feature do you prioritise when buying a bike? Its characteristics, features, mileage, charm, or something else. What about the additional significant facts that are frequently overlooked? There is no doubting that the majority of us own bikes, but not everyone is knowledgeable about them. We frequently overlook checking certain crucial facts like the chassis number, vehicle identification number, registration number, etc.
बाइक लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी नहीं तो... (तस्वीर: पिक्सेल)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
27 फ़रवरी 2024 (Updated: 27 फ़रवरी 2024, 16:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक जमाना था जब कोई भी सेकंड हैंड सामान खरीदना हो तो हमें अपनों के बीच में ही सर्च के घोड़े दौड़ाना पड़ते थे. मसलन बाइक लेनी हो तो सबसे पहले पड़ोसी और दोस्त याद आते. वजह अच्छी डील का लालच और भरोसा. फिर सब डिजिटल हो गया. सुई से लेकर हवाई जहाज खरीदने के लिए ऐप्स बन गए. सेकंड हैंड बाइक खरीदना नई बाइक लेने से भी आसान हो गया. ऐप या वेबसाइट पर जाओ और किक लगाओ. मगर इसी आसानी के साथ फर्जीवाड़ा भी सामने आने लगा. क्योंकि,

कई बार ऐसा सुनने और देखने मिला की बाइक जैसी बताई गई वैसी निकली नहीं. मतलब गलत जानकारी देकर बेकार माल चिपका दिया. जो हुआ सो हुआ मगर आगे से ऐसा आपके नहीं हो तो क्या करें. हमारी बताई तीन बातों का ध्यान रखें और फिर मजे से फर्राटा भरें.

ओल्ड बाइक की नई PDI

PDI मतलब Pre-delivery inspection. अब कोई नया व्हीकल लेने वाले हैं तो इसकी टेंशन नहीं होती. संबंधित कंपनी खुद कई पैरा मीटर पर चेकमार्क लगाती है. आप खुद भी व्हीकल लेने से पहले इसको देख सकते हैं. कुछ ऐसा ही आपको पुरानी बाइक लेते समय करना है.

तस्वीर साभार: Acko

# सबसे पहले चेचिस नंबर चेक कीजिए. 17 अंकों का नंबर बाइक की बर्थ बताने के लिए काफी है. हर बाइक का चेचिस नंबर या फ्रेम नंबर यूनीक होता है. ये आपको गाड़ी के कागजात और रजिस्ट्रेशन कार्ड पर लिखा मिल जाएगा. मगर सबसे जाबड़ तरीका ये है कि सीधे बाइक से चेक किया जाए. आमतौर ये नंबर बाइक के इंजन या फ्रन्ट शॉक-अप्स के आस-पास लिखा होता है. जो इस नंबर से छेड़छाड़ हो रखी तो उस बाइक को पैर ही नहीं लगाना. ऐसा कुछ नहीं तो 17 डिजिट के नंबर में से 10 और 12 नंबर पर फोकस कीजिए.

Month CodeMonth Year CodeYear
AJanA2010
BFebB2011
CMarC2012
DAprD2013
EMayE2014
FJuneF2015
GJulyG2016
HAugH2017
JSepJ2018
KOctK2019
LNovL2020
MDec M2021
  N2022
  P2023
  R2024
  S2025
  T2026
  V2027
  W2028
  X2029
  Y2030

10 वें नंबर का मतलब बाइक के बनने का साल और 12वें का मतलब महीना. चेक कर लीजिए जो आपको बताया गया वही लिखा है या नहीं.

# इंजन नंबर का खेल. ये डिटेल भी चेक करना बहुत जरूरी. कागज पत्री से लेकर बाइक पर लिखा मिलेगा. तीसरे और चौथे नंबर या पांचवें और छठे नंबर को चेक कीजिए. अगर पहला नंबर महीने का और दूसरा साल का. जो चेचिस नंबर से मेल खाते हैं तो मौजा ही मौजा.

# टायर का टशन. गोल-गोल घूमने की जरूरत नहीं. टायर पर कई सारे नंबर लिखे होते हैं. सबसे आखिर के चार डिजिट पर नजर डाल लीजिए. अगर साफ नहीं दिख रहे तो आपको क्या करना, वो हमने पहले बता दिया. अगर नंबर दिख रहे तो पहले दो अंक हफ्ते और लास्ट के दो अंक साल का हाल बताते हैं. उदाहरण के लिए अगर टायरों पर 1623 लिखा है तो वो टायर साल 2023 के 16 वें हफ्ते मतलब अप्रेल के आस-पास बना होगा. वैसे टायर बहुत कुछ कहते हैं वो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.

ये तीन बातें जो आपने ध्यान रख लीं तो फिर गियर कहीं नहीं अटकने वाला. इसके साथ वारंटी, फ्री सर्विस और बीमा तो आप चेक कर ही लेंगे.               

वीडियो: इस कारोबारी ने अपने स्टाफ में बांटी 10 कार और 20 बाइक्स

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement