The Lallantop
X
Advertisement

एक्सटेंशन बोर्ड में भूलकर भी इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के प्लग मत लगाना, बहुत पछताना पड़ेगा!

हम बात करने वाले हैं घरों और ऑफ़िस में इस्तेमाल होने वाले एक्सटेंशन बॉक्स (extension box) की. इसे पावर कॉर्ड भी कहते हैं. वही बॉक्स जिसमें बड़ी सी तार के साथ कई प्लग पॉइंट या सॉकेट होते हैं. मगर जैसा हमने कहा, इसका इस्तेमाल हमेशा ग़लत ही होता है.

Advertisement
things not to plug into a extension box or power cord: microwave refrigerator heaters
Extension Box में क्या लगाना है?
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 नवंबर 2024 (Published: 09:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज एक ऐसे प्रोडक्ट की बात करेंगे जो आपके और हमारे घर में होता ही है. मतलब, घर भले वन बेडरूम किचन हो या फिर बंगलो, इसके बिना काम चलता नहीं. जो आप किराये के घर में रहते हैं या हॉस्टल वाली जिंदगी के मजे ले रहे हैं, तो भी इसके बिना काम चलता नहीं. ये प्रोडक्ट हमारी जिंदगी को एक्सटेंशन दे देता है. मगर बेचारा ख़ुद परेशान रहता है. काहे से इसका इस्तेमाल उसकी असल क्षमता से ज़्यादा ही होता है. कई बार तो एक्सटेंशन का भी एक्सटेंशन कर दिया जाता है, जो एकदम ही नहीं होना चाहिए.

अपनी बात को और ज़्यादा एक्सटेंशन नहीं देते हैं क्योंकि स्टोरी का मीटर बैठ गया है. हम बात करने वाले हैं घरों और ऑफ़िस में इस्तेमाल होने वाले एक्सटेंशन बॉक्स (extension box) की. इसे पावर कॉर्ड भी कहते हैं. वही बॉक्स जिसमें बड़ी सी तार के साथ कई प्लग पॉइंट या सॉकेट होते हैं. मगर जैसा हमने कहा, इसका इस्तेमाल हमेशा ग़लत ही होता है. कैसे, लेकिन उसके पहले जरा इसकी कार्यप्रणाली समझ लेते हैं.

क्या है एक्सटेंशन बॉक्स?

बाहर से ये क्या है वो बताने की जरूरत नहीं. आपकी जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिकल डोरी और प्लग इसमें लगे होते हैं. कुछ में सप्लाई के लिए एक पावर बटन होता है तो कुछ में हर सॉकेट के बाजू में बटन लगा होता है. बेसिक से थोड़ा ऊपर का मॉडल हुआ तो उसमें फ्यूज भी लगा होता ताकि अगर सप्लाई में कुछ झोल हो तो वो उड़ जाए. फ्यूज उड़ जाने से याद आया कि कहते तो हम सभी हैं कि फ्यूज उड़ गया मगर उसमें वाक़ई क्या उड़ता है. आप स्टोरी से फोकस मत उड़ाइए और जानने के लिए नीचु क्लिक कर लीजिए.

ये पढ़ें: 'फ्यूज़ उड़ता तो है', मगर उसमें ऐसा क्या है उड़ जाता है! जो बत्ती गुल हो जाती है

बात करें एडवांस एक्सटेंशन बॉक्स की तो उसमें आजकल मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिलते हैं. बाहर से भले सब साफ़ नज़र आता है मगर अंदर तारों का पूरा जाल बिछा होता है. एकदम घर के इलेक्ट्रिकल बोर्ड जैसे. मेन लाइन के बाद हर बटन पर करेंट का फ्लो और फिर सॉकेट से उसकी कनेक्टिविटी जुड़ी होती है. हालांकि, इस सब तार के तंत्र से आपका कोई लेना देना नहीं मगर सॉकेट और बटन से आपका सीधा लेना देना है. आमतौर पर एक्सटेंशन बॉक्स में जो सॉकेट लगा होता है वो 10 Amp का होता है. ये वो यूनिट है जो छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए होती है. मसलन टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, लैंप, टेबल फैन, म्यूज़िक सिस्टम वगैरा.  

extension box
एक्सटेंशन बॉक्स (तस्वीर साभार: Amazon)

लेकिन हम अक्सर इसमें कई बड़े डिवाइस भी खोंस देते हैं जो ठीक नहीं है. हालांकि, पहले-पहल शायद कुछ नहीं होता मगर ये बहुत रिस्की है. ऐसे प्रोडक्ट की लिस्ट हमने आपके लिए बना दी है, जिनको एक्सटेंशन में नहीं खोंसना है. अगर इनके लिए आपको एक्सटेंशन चाहिए तो 16 Amp सपोर्ट वाले सॉकेट लीजिए. लिस्ट ये रही.

# माइक्रोवेव

# रेफ्रीजिरेटर

# टोस्टर

# हीटर (पानी और गर्म हवा वाला)

#  AC

# एयर फ्रायर

# आयरन और दूसरे भारी प्रोडक्ट

इसके साथ एक और गलती नहीं करनी है. एक एक्सटेंशन बॉक्स में दूसरा एक्सटेंशन बॉक्स भूलकर भी नहीं लगाना है. ये वाला जुगाड़ बहुत भारी पड़ सकता है.

वीडियो: प्रयागराज में UPPSC Protest में छात्रों के साथ आए Akhilesh Yadav

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement