बुधवार का दिन है और आज हमारे एक साथी छुट्टी पर हैं. फोन किया तो उन्होंने जो कारणबताया वो थोड़ा अजीब था. साथी ने बताया कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस पर्स में रखे-रखेटूट गया है और डुप्लिकेट बनवाने के लिए उनको आज संबंधित ऑफिस जाना पड़ा है. हमेंयकीन है कि आप भी कभी ना कभी इस समस्या से दो चार हुए होंगे. पर्स में कार्ड का टूटजाना चलता रहता है, लेकिन यह एटीएम कार्ड तो है नहीं कि नया घर पर आ जाए. इसके लिएतो आपको लाइन में खड़ा होना ही होगा. ड्राइविंग लाइसेंस टूटने से हम अपने साथी कोनहीं बचा पाए. लेकिन आगे से ऐसा ना हो उसका इंतजाम जरूर कर दिया है. उपाय हैंवो Government Apps जिनके अंदर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की RC और आधारजैसे काम आने वाले दस्तावेज रखे जा सकते हैं. साथ में कई सरकारी योजनाओं का भीफायदा उठा सकते हैं. देखिए वीडियो.