The Lallantop
Advertisement

टाटा कंसल्टेंसी का ये कोर्स जिंदगी बदल सकता है, एक पैसा भी नहीं देना होगा!

दो हफ्ते में आपका काफी फायदा हो सकता है. लगना भी केवल एक घंटा है.

Advertisement
TCS and the Indian government are giving a life-changing certificate course in just 15 days.
दो हफ्ते का कोर्स बहुत काम का (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 अप्रैल 2023 (Updated: 17 अप्रैल 2023, 17:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

TCS (Tata Consultancy Services) की वेबसाइट पर सिर्फ हफ्ते के 7-10 घंटे बिताकर आप शायद अपनी जिंदगी बदल सकते हैं. दरअसल TCS भारत सरकार के साथ मिलकर दो हफ्ते का एक कोर्स करवा रही है जो पूरी तरह मुफ़्त है. दूसरा इसके लिए कोई आवश्यक शर्तें भी नहीं हैं. आप चाहे अंडर ग्रेजुएट हों या ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट, इस कोर्स के लिए इनरोल कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप फ्रेशर हैं तो भी ये कोर्स आपकी प्रोफ़ाइल में अतिरिक्त क्वॉलिटी की तरह ऐड हो सकता है. आखिर क्या है इस कोर्स में और मिलेगा कैसे, वो हमसे जान लीजिए.

TCS iON का कोर्स

TCS iON मतलब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की एक यूनिट जो सरकारी विभागों से लेकर दूसरे ऑर्गेनाइजेशन के लिए कई सारे कोर्स करवाती है. अधिकतर कोर्स लर्निंग और स्किल बेस्ड होते हैं. वेबसाइट पर पेड कोर्सेस की लंबी लिस्ट है लेकिन हम आज बात करेंगे Career-Edge कोर्स की जो विशेषकर युवा प्रोफेशनल को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Career Edge- Young Professional

कोर्स एकदम फ्री है और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. वेबसाइट के मुताबिक 2 हफ्ते के इस कोर्स के लिए आपको हफ्ते के 7-10 घंटे देने पड़ेंगे. कहने का मतलब मोटा-माटी दिन में एक घंटे से थोड़ा ज्यादा. बताने की जरूरत तो नहीं फिर भी बता देते हैं कि कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन है. अपने हिसाब से वक्त निकालकर भी कर सकते हैं. 

क्या है कोर्स में

इसमें कुल 6 किस्म के स्किल आपको सीखने को मिलेंगे. पहला स्टेप है बिहेवियरल जो प्रेजेंटेशन, रिज्यूमे, आईटी से होते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आकर खत्म होता है. आसान भाषा में कहें तो नौकरी के लिए जरूरी सभी बेसिक्स को कवर करता है ये कोर्स. हर दिन क्या होगा उसका पूरा डिटेल वेबसाइट पर मौजूद है. कोर्स के 13वें और 14वें दिन एंट्री होती है सरकारी उपक्रम NPTEL (National Programme on Technology Enhanced Learning) की. NPTEL मतलब ऑनलाइन लर्निंग के लिए सरकार की एक पहल.

सर्टिफिकेट भी मिलेगा

14 दिन के कोर्स के बाद होगा आपका आंकलन. इसके बाद बाकायदा सर्टिफिकेट भी मिलेगा. 

ये कोर्स कर आप चाहे जहां इसका इस्तेमाल करें. भले कोर्स आपको नौकरी की गारंटी नहीं देता लेकिन TCS और सरकार का ठप्पा आपके चांस तो बढ़ा ही सकता है.

  
 

वीडियो: सुर्खियां: मोदी और टाटा की मौजूदगी में हुआ समझौता, इस सेक्टर की तस्वीर बदल देगा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement