The Lallantop
X
Advertisement

Elon Musk का स्टारशिप रॉकेट समुद्र में गिरा, गिरते ही भयंकर विस्फोट, VIDEO आया सामने

Starship की लॉन्चिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि बूस्टर समुद्र में लैंड करता है. कुछ पल के लिए तो सब नॉर्मल लगता है लेकिन तभी धमाका होता है और लैंडिंग वाली जगह से आग का गुब्बार उठता है.

Advertisement
SpaceX Starship
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है.
pic
रवि सुमन
20 नवंबर 2024 (Published: 11:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SpaceX ने अपने छठी टेस्ट फ्लाइट में स्टारशिप रॉकेट सिस्टम को सफलतापूर्वक लॉन्च (Space X Launch) किया. हालांकि, इसकी वापसी की प्रक्रिया में गड़बड़ी आई और समुद्र में गिरने के कुछ ही पल बाद इसमें विस्फोट हो गया. ये लॉन्चिंग 20 नवंबर को दक्षिण टेक्सस स्थित स्पेसएक्स के स्टारबेस केंद्र से की गई. टेस्ट फ्लाइट के दौरान अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी मौजूद थे.

टेस्ट में बूस्टर (रॉकेट) को जिस लॉन्चपैड से छोड़ा गया था, उसे वापस वहीं लैंड कराना था. लेकिन इसमें कुछ गड़बड़ी आई और फिर समुद्र में बूस्टर की सॉफ्ट लैंडिंग कराई गई. मेक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग के बाद इसमें विस्फोट हो गया. SpaceX इस बात की जांच करेगा कि इस प्रक्रिया में गलती कहां हुई?

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि बूस्टर समुद्र में लैंड करता है. कुछ पल के लिए तो सब नॉर्मल लगता है लेकिन तभी धमाका होता है और लैंडिंग वाली जगह से आग का गुबार उठता है.

ये भी पढ़ें: स्पेसएक्स के अरबों के रॉकेट में उड़ते ही धमाका, क्यों ताली बजाने लगे एलन मस्क के कर्मचारी?

लॉन्चिंग में जाने से पहले, डॉनल्ड ट्रंप ने एक X पोस्ट के जरिए अपना उत्साह दिखाया था. उन्होंने लिखा,

"महान राज्य टेक्सस की ओर जा रहा हूं. वहां मैं अब तक की सबसे बड़ी चीज का प्रक्षेपण देखूंगा. जो न केवल अंतरिक्ष बल्कि जमीन से ऊपर उठकर भी दिखाई देगा. एलन मस्क और इस अविश्वसनीय परियोजना में शामिल महान देशभक्तों को शुभकामनाएं!"

इससे पहले कंपनी ने जब अपना पांचवा स्टारशिप लॉन्च किया था, तब उन्हें लॉन्चिंग और लैंडिंग दोनों में सफलता मिली थी. स्पेसएक्स ने अप्रैल 2023 में पहली बार पूर्ण रूप से इंटीग्रेटेड रॉकेट लॉन्च किया था. इसके बाद से SpaceX अपने स्टारशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में तेजी से आगे बढ़ा है. कंपनी एक ग्रह से दूसरे ग्रह पर चालक दल और कार्गो को ले जाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी के मालिक एलन मस्क साल 2029 तक इंसानों को मंगल ग्रह पर पहुंचाकर वहां कॉलोनी बसाना चाहते हैं.

वीडियो: EVM की हैकिंग पर एलन मस्क, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement