SBI ने एटीएम से लेनदेन की लिमिट बढ़ा दी, ग्राहक फिर भी हैरान-परेशान हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए ATM ट्रांजैक्शन चार्जेस और फ्री ATM यूज करने की लिमिट (SBI revises ATM transaction rules) को बढ़ा दिया है. लेकिन लिमिट पूरी हो जाने के बाद SBI ATM पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपये +जीएसटी का चार्ज लगेगा. दूसरे बैंकों के एटीएम के इस्तेमाल पर भी चार्ज है. जान लीजिए.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: MP: SBI का अधिकारी बता महिला टीचर से ठगे 96 लाख, ऐसे दिया साइबर ठगी को अंजाम!