The Lallantop
X
Advertisement

Samsung Galaxy Unpacked: कितने धाकड़ हैं सैमसंग के फ्लिप और फोल्डेबल फोन?

सैमसंग ने लेटेस्ट फोल्डेबल हैंडसेट के साथ विभिन्न केस ऑप्शन जैसे क्लियर गैजेट, फ्लैप इको-लेदर, फ्लिपसूट भी पेश किए हैं.

Advertisement
Samsung has introduced the Galaxy Z Flip5 and Galaxy Z Fold5, which redefine the smartphone experience with sleek designs, customizable features, and powerful performance.
सैमसंग के नए फोन्स (तस्वीर साभार: सैमसंग)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
26 जुलाई 2023 (Updated: 26 जुलाई 2023, 23:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) इवेंट में Samsung Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को लॉन्च कर दिया है. नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 4 का अपग्रेडेड वर्जन है. Samsung Galaxy Z Flip 5 के साथ नया फ्लेक्स हिंज मैकेनिज़्म दिया गया है. नया फोल्डेबल फोन एक बड़े कवर डिस्प्ले और एक नई चिपसेट से लैस है. आइए फोन के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.

Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Flip 5 गैलेक्सी सीरीज के लिए खास तौर पर डेवलप किए गए Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है. फोन के डिस्प्ले और रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन भी है. फोन 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड इनफिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 22:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह, नए मॉडल में भी धूल से बचाव का कोई जुगाड़ नहीं है क्योंकि IPX8 रेटिंग है. बोले तो सिर्फ पानी से बचने का प्रबंध है. 

तस्वीर साभार: सैमसंग

Samsung Galaxy Z Flip 5 के बेस वेरियंट की कीमत 1000 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256जीबी GB स्टोरेज मिलेगा. बात करें इसके कैमरा सेगमेंट की तो Samsung Galaxy Z Flip 5 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/2.2 लेंस और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर है. इसके साथ डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, f/1.8 लेंस, 83-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा भी मिलने वाला है.

तस्वीर साभार: सैमसंग

फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि बैटरी को महज 30 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को भी सपोर्ट करता है.

भारत में उपलब्धता

Samsung Galaxy Z Flip 5 11 अगस्त से चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

वीडियो: सैमसंग और आईफोन किनारे पड़े रहे, बेस्ट स्मार्टफोन का 'अवॉर्ड' इसे मिल गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement