तौबा-तौबा का मुकाम है! ChatGPT वाले सैम ऑल्टमैन अपना ही बनाया ऐप इस्तेमाल नहीं करते
ये बात उन्होंने बिल गेट्स को बताई है. बिल गेट्स के पॉडकास्ट 'Unconfuse Me' के एक एपिसोड में सैम और बिल खूब बतियाए. अपनी फोन इस्तेमाल करने की आदतों का पर्दा खोला. इतना ही नहीं दोनों ने ये भी बताया कि वो कौन सा ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: मास्टर क्लास: ChatGPT-4 तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बवाल मचा देगा, तस्वीर देख सब कर देगा!