The Lallantop
Advertisement

Realme C21 रिव्यू: फ़ोन की भीड़ में एक और बजट डिवाइस!

C-सीरीज़ का सर कंफ्यूजन दूर कर लीजिए

Advertisement
Img The Lallantop
Realme C21 review: रियलमी के नए बजट फ़ोन में क्या नया है?
pic
अभय शर्मा
8 अप्रैल 2021 (Updated: 8 अप्रैल 2021, 04:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रियलमी ने 8 अप्रैल को तीन नए फोन लॉन्च किए हैं-- Realme C20, Realme C21 और Realme C25. तीनों ही बजट डिवाइस हैं. C20 और C21 में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है और C25 में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है. इनमें सबसे सस्ता C20 है और सबसे महंगा C25 है.
हमारे पास कंपनी ने Realme C21 कुछ दिन पहले भेजा था. हमने इसे चलाया है और अब आपके साथ इसका एक्सपीरियंस साझा करेंगे. इससे पहले हम रिव्यू की शुरुआत करें, एक नजर इस फोन के स्पेक्स और कीमत पर डाल लेते हैं. Realme C21 review
रैमस्टोरेजकीमत
3GB32GB7,999 रुपए
4GB64GB8,999 रुपए
स्पेक्स:
स्क्रीन:6.5-इंच HD+
प्रोसेसर:मीडियाटेक हीलियो G35
बैक कैमरा:13+2+2 MP
फ्रन्ट कैमरा:5MP
बैटरी:5000mAh
चार्जिंग स्पीड:10W
नया क्या है? रियलमी की C-सीरीज़ बड़ी ही कंफ्यूज़िंग मालूम पड़ती है. ऐसा लगता है जैसे कंपनी रैंडम स्पेक्स को उठाकर एक फोन में भर देती है और C-सीरीज़ का फोन बन जाता है. इन सभी डिवाइस में एक-आध फ़र्क छोड़कर सभी स्पेक्स लगभग एक जैसे होते हैं. C-सीरीज़ एक जॉइन्ट फ़ैमिली के वो बच्चे हैं, जिनमें कोई किसी से छोटा या कोई किसी से बड़ा नहीं है, बल्कि सब हमउम्र चचेरे या ममेरे भाई-बहन हैं. हैं सब एक जैसे, बस थोड़े बहुत अंतर के साथ.
Realme C21 2
Realme C21 की बैक पर तीन कैमरा हैं.

Realme C21 पूरा का पूरा Realme C12 ही है, बस बैटरी को छोड़कर. आप सोच रहे होंगे कि नए फोन में बैटरी ज़्यादा होगी. मगर है असल में इसका उलट. पुराने Realme C12 फोन में 6000mAh बैटरी है और नए वाले Realme C21 फोन में 5000mAh बैटरी है. दोनों फ़ोन की कीमत भी बराबर हैं. मगर ऐसा कैसे हो सकता है? इस हिसाब से तो पुराना फोन बेहतर हो गया. असल में नए वाले फोन में जो स्क्रीन लगी है वो TUV Rheinland certified है. इसका मतलब कि आपके फोन की स्क्रीन की क्वालिटी जांचने के लिए इसपर बहुत सारे टेस्ट किए गए, जिनमें ये पास हो गई. रियलमी के मुताबिक ये टेस्ट फोन की 3 साल की लाइफ के हिसाब से बनाए जाते हैं, मतलब कि 3 साल के इस्तेमाल में स्क्रीन जो कुछ भी झेलना पड़ता है वो सब टेस्ट कर लिया जाता है.
बस यही नया है Realme C21 में. TUV Rheinland सर्टिफिकेट बढ़ा है और बदले में बैटरी कम हो गई है. बाकी ये दिल से Realme C12 ही है. एक्सपीरियंस कैसा रहा? फोन की बैक पर प्लास्टिक टेक्स्चर हाथ में अच्छा फ़ील होता है, मगर इसे दबाने पर पता चलता है कि ये थोड़ी सी उठी हुई है. माने के अंदर के पार्ट में और बैक के बीच में थोड़ी जगह खाली है. बाकी फोन का साइज़ ऐसा है कि हाथ में आराम से आ जाता है.
परफॉरमेंस के मामले में फोन औसत है. मीडियाटेक हीलियो G35 वैसे भी भारी काम झेल नहीं पाता है. एक बजट फोन के हिसाब से आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो रोज़-मर्रा के काम में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
Realme C21 3
Realme C21 की बैक पर फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है.

कीमत के हिसाब से फोन का कैमरा अच्छा है. अच्छे रिजल्ट के लिए आपको दिन के उजाले में पिक्चर क्लिक करनी होगी. कमरे के अंदर काम चलाऊ फ़ोटो आ जाएगी, मगर सेल्फ़ी कैमरा इन हालातों में रो देता है. तो उसका भी ध्यान रखिएगा. पास की चीजों के बड़े-बड़े फ़ोटो खींचने वाला मैक्रो लेंस भी सही फ़ोटो खींच देता है.
फोन की बैटरी आराम से एक दिन से ज़्यादा चल जाती है. फोन की चार्जिंग 10W ही है, इसलिए इसको चार्ज करने में बहुत टाइम लग जाता है. ऐसा लगता है जैसे आईफोन चार्ज कर रहे हैं. क्या आपको ये फोन लेना चाहिए?Realme C21 4
Realme C21 में प्लास्टिक बैक और प्लास्टिक का फ्रेम है.

जैसा हम पहले ही बता चुके हैं, Realme C-सीरीज़ के फ़ोन में ज़्यादा बड़ाई-छोटाई नहीं है. आप बस अपने मतलब के स्पेक्स देखिए, पसंद आए तो ले लीजिए.  मगर Realme C21 का भी यही हाल है.
अगर आप हमारी राय जानना चाहते हैं, तो हम आपसे कहेंगे कि 500 रुपए और मिलाइए और Realme Narzo 30A ले लीजिए. क्यों? क्योंकि TUV Rheinland सर्टिफिकेट के बदले 500 रुपए में उधर आपको बेहतर प्रोसेसर मिल रहा है, बेहतर सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है, ज़्यादा बड़ी बैटरी मिल रही है और साथ में 18W की फ़ास्ट चार्जिंग भी.

Advertisement

Advertisement

()