'लाइक करो पैसा कमाओ' बोल 77 लाख रुपये लूटे, ऑनलाइन ठगी का ये मामला आंखें खोल देगा
YouTube वीडियो लाइक और रीव्यू के नाम पर ऑनलाइन क्राइम कोई नई बात नहीं है. पिछले कुछ महीनों मे इससे जुड़े कई मामले सामने आए हैं. मगर इस बार इस तरीके से बहुत बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. पीड़ित के अकाउंट से 77 लाख रुपये साफ हो गए.
ऑनलाइन ठगी, साइबर फर्जीवाड़ा एक कड़वी सच्चाई है. तकरीबन रोज इससे जुड़ी खबरें सामने आती हैं. अब तो इसकी ऐसी आदत पड़ी गई है कि अक्सर ये एकदम नॉर्मल लगता है. लेकिन आज जो खबर सामने आई, वो वाकई में चौंकाने वाली है. एक बार फिर ऑनलाइन क्राइम हुआ और अकाउंट से 75 लाख रुपये से ज्यादा का अमाउंट (56-year-old man from Nagpur lost Rs 77 lakhs) साफ हो गया. आप सही पढ़े. नागपुर में एक व्यक्ति के साथ साइबर लूट हुई और उनके अकाउंट से 77 लाख रुपये गायब हो गए. क्या है पूरा मामला और आप ऐसे ठगों से कैसे बचें, जानते-समझते हैं.
यूट्यूब वीडियो लाइक और रीव्यू के नाम पर ऑनलाइन क्राइम कोई नई बात नहीं है. पिछले कुछ महीनों मे इससे जुड़े कई मामले सामने आए हैं. मगर इस बार इस तरीके से बहुत बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है.
ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर शहर से आया है. यहां के रहने वाले Sarikonda Raju को ठगों ने अपने जाल में फंसाया और फिर उनको लाखों की चपत लगा दी. 56 साल के राजू को स्कैमर्स ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने का लालच दिया और खेला कर डाला. स्कैमर्स ने राजू को ठगने के लिए पुराना तरीका आजमाया. राजू से सबसे पहले उनके टेलीग्राम अकाउंट पर संपर्क किया गया. उन्हें स्कैमर्स के बताए यूट्यूब वीडियो को लाइक करना था और बदले में पैसा अकाउंट में भेजने का वादा किया गया.
पहले-पहल ऐसा ही हुआ. राजू के अकाउंट में पैसा आया भी. लेकिन इसके बहाने उनके बैंक अकाउंट के पूरे डिटेल्स ले लिए गए. इसके बाद शुरू हुआ असल खेल. राजू के अकाउंट से 77 लाख रुपये की रकम हवा हो गई. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि आगे क्या होगा. पैसा पलक झपकते ही दूसरे अकाउंट में और फिर तीसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है. मतलब रिकवरी के चांस बहुत ही कम हैं.
ऐसे में आप क्या करें?
हमारी सलाह कहें या फिर निवेदन, अपने अंगूठे और उंगली पर काबू रखें. अगर जो आपने ऐसे मैसेज का पहली बार में ही जवाब नहीं दिया तो कुछ नहीं होगा. थोड़े से पैसे के लालच में नहीं पड़ें. सोचकर देखिए कोई क्यों ही आपको बैठे-बिठाए बिना काम के पैसे देगा. रही बात लूट के और तरीकों की तो यहां क्लिक करके जान लीजिए और सावधानी रखिए.