OnePlus स्मार्टफोन के मदरबोर्ड दे रहे गच्चा, रिपेयर का खर्च जानते ही नया फोन खरीद लेंगे
इस ब्रांड के हैंडसेट में नई समस्या सामने आई है और ये है- OnePlus के फोन का मदरबोर्ड का डेड हो जाना. आम यूजर से लेकर टेक एक्सपर्ट अपनी खीज जाहिर कर रहे.
Advertisement
स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus के सक्सेस की स्टोरी अद्भुत रही है. ब्रांड के शुरुआती एंड्रॉयड फोन फ़्लैगशिप किलर कहलाए. जिन्होंने मार्केट में कंपनी में धाक जाम दी. लेकिन इस बात को कई साल बीत गए. अब चीजें वैसी नहीं रहीं. हर दूसरे साल अब इस ब्रांड के फोन्स में कोई ना कोई समस्या सामने आते रहती है. इस ब्रांड के हैंडसेट में नई समस्या सामने आई है और ये है- OnePlus के फोन का मदरबोर्ड का डेड हो जाना. आम यूजर से लेकर टेक एक्सपर्ट अपनी खीज जाहिर कर रहे.