Ola Electric की हालत खराब, महीने भर में 80 हजार स्कूटर सर्विस सेंटर पहुंचे, बिक्री भी घटी
Ola Electric स्कूटर के खराब होने का नंबर 80 हजार (Ola Electric Service Problem) के पार है. 80 हजार अभी तक बिके कुल स्कूटर का नहीं, पिछले साल का भी नहीं. एक साल का भी नहीं. बल्कि सिर्फ एक महीने का. इसने कंपनी की बिक्री पर भी तगड़ा ब्रेक लगाया है. पूरा मामला बताते हैं.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: ई-स्कूटर खरीदा, दिक्कतें आईं तो सर्विस सेंटर में ही आग लगा दी