पैन कार्ड खो गया है? टेंशन न लीजिए बस 50 रुपए में तुरंत वही वाला मिलेगा
अगर आप अपना PAN card गुमा देते हैं या वो चोरी (lost) हो जाता है तो आपने घबराना नहीं है. ऑफ़लाइन या ऑनलाइन पैनकार्ड रीप्रिन्ट हो जाता है. इतना ही नहीं आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से e-PAN कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन कैसे ये हमसे जानिए
हाथो-हाथ पैन कार्ड कैसे बनेगा ये हमने आपको और अपने दोस्त को भी बताया था. दोस्त ने NSDL की वेबसाइट विजिट करके सिर्फ 10 मिनट में पैन नंबर जनरेट करवा लिया और बाद में पैनकार्ड उनके पते पर भी पहुंच गया. लेकिन हमारे दोस्त कल एक नई दिक्कत लेकर आ गए. उन्होंने अपना पैनकार्ड गुमा दिया. हमने उनको सबसे पहले पुलिस स्टेशन में FIR करवाने को कहा और उसके बाद कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए. क्योंकि जितनी देर में उनका कोल्ड ड्रिंक खत्म होगा, उतनी देर में पैनकार्ड फिर से प्रिन्ट हो जाएगा. वो भी सिर्फ पचास रुपिया में.
पैनकार्ड या परमानेंट अकाउंट नंबर 10 अंकों का वो कार्ड जिसके बिना इनकम टैक्स और वीजा जैसे कामों की गरारी आगे नहीं बढ़ती. ऐसे में अगर आप अपना पैनकार्ड गुमा देते हैं या वो चोरी हो जाता है तो आपने घबराना नहीं है. ऑफ़लाइन या ऑनलाइन पैनकार्ड रीप्रिन्ट हो जाता है. इतना ही नहीं आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से e-PAN कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
# पैनकार्ड रीप्रिन्ट करवाने के लिए आपको सबसे पहले TIN-NSDL वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
# स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे. यहां आपको Reprint of PAN card (No changes in existing PAN data) ऑप्शन चुनना होगा
# अपने से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर वगैरा को सावधानी से भरना होगा
# 'Personal Details' वाले पेज पर ही आपको ऐप्लीकेशन डॉक्युमेंट्स ऑफिस (Offline) में जाकर सबमिट करने या फिर e-KYC और e-sign माने डिजिटली सबमिट करने का ऑप्शन मिलेगा.
# डिजिटल प्रोसेस के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. e-KYC के लिए ओटीपी आधार में रजिस्टर्ड नंबर पर ही आएगा.
# इसके बाद आपको डिजिटल साइन भी अपलोड करने होंगे. पेपर पर साइन करके उनको स्कैन करके ऐसा किया जा सकता है.
# एक पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा.
# सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको फिजिकल PAN card या e-PAN कार्ड का विकल्प मिलेगा. अगर आप e-PAN चुनते हैं तो वो रजिस्टर्ड ईमेल पर ही जाएगा.
# 50 रुपये की फीस जमा करने के बाद प्रोसेस पूरी हो जाती है. 10-15 दिन में पैनकार्ड आपके पते पर पहुंच जाता है.
# पूरी प्रोसेस का एक टोकन नंबर जनरेट होगा जो आपको ईमेल पर मिलेगा.
अगर आप ऑफ़लाइन मोड चुनते हैं तो सारे दस्तावेजों को रजिस्टर्ड पोस्ट से इनकम टैक्स ऑफिस कोरियर करना होगा. लिफ़ाफ़े पर "Acknowledgement No.-xxxx – Application for Reprint of PAN or Application" लिखना मत भूलना. एक बहुतई जरूरी बात, कहीं आपके पैनकार्ड पर कोई फर्जी लोन तो नहीं तो आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं.
वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?