KBC Junior: 13 साल का मयंक इन 15 सवालों का जवाब देकर जीता एक करोड़
13 साल के मयंक KBC में एक करोड़ रुपये जीतने वाले सबसे युवा प्रतिभागी हैं. 18 साल के होने पर जीता हुआ पैसा उनके अकाउंट में आएगा. मयंक के मुताबिक इस पैसे का उपयोग वो अपनी पढ़ाई के लिए करना चाहते हैं.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले मयंक KBC Junior में करोड़पति बने हैं. वो ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ (Kaun Banega Crorepati 15 Junior) में एक करोड़ रुपये (पॉइंट्स) जीतने वाले सबसे युवा प्रतिभागी हैं. मयंक की उम्र 13 साल है. वो आठवीं क्लास में पढ़ते हैं. हां पता है, ये खबर अब तक आपने पढ़ ली होगी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी फोन पर बात कर मयंक और उनके परिजनों को बधाई दी, ये भी पता चल गया होगा. लेकिन आप ये भूल गए होंगे कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मयंक से क्या-क्या सवाल पूछे. तो हमने सभी 16 सवालों की लिस्ट बनाई है. 16 क्यों 15 क्यों नहीं, वो भी बता देंगे.
पहला सवाल (₹ 1000)# आप इनमें से किस स्थान पर 'बैकस्ट्रोक' 'फ्रीस्टाइल' और 'बटरफ्लाई' का प्रदर्शन करेंगे?
जवाब: स्वीमिंग.
दूसरा सवाल (₹ 2000)# कांटे, चम्मच और चाकू को सामूहिक रूप से इनमें से क्या कहा जाता है?
जवाब: कटलरी.
तीसरा सवाल (₹ 3000)# इनमें से किस खाद्य पदार्थ का उपयोग भूरे रंग के शेड को दर्शाने के लिए भी किया जाता है?
जवाब: चॉकलेट.
चौथा सवाल (₹ 5000)# यदि आप एक 'आरजे' हैं तो आप आमतौर पर कहां एक शो करेंगे?
जवाब: रेडियो पर.
पांचवां सवाल (₹ 10,000)# इनमें से क्या हरियाणा का एक जिला नहीं है?
जवाब : मेरठ.
छठा सवाल (₹ 20,000)# हैरी पॉटर उपन्यास में इनमें से कौन Hogwarts में एक प्रोफेसर नहीं थे?
जवाब: Sirius Black.
सातवाँ सवाल (₹ 40,000)# यदि केक का लाल भाग खा लिया जाए, तो उसका कितना भाग बचेगा?
जवाब: 75%.
आठवाँ सवाल (₹ 80,000)# भगवान शिव के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?
जवाब: उनका वाहन हंस है.
नौवां सवाल (₹ 1,60,000)# किस देश की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने Kylian Mbappé की भारत में लोकप्रियता के बारे में बात की थी?
जवाब: फ़्रांस.
दसवां सवाल (₹ 3,20,000)# Bubonic, Septicemic, और Pneumonic किस रोग के प्रकार हैं?
जवाब: Plague प्लेग.
ग्यारहवाँ सवाल (₹ 6,40,000)# 2023 में, वाशिंगटन डीसी में इनमें से किसकी मूर्ति का अनावरण किया गया था, जिसका नाम 'Statue of Equality' है?
जवाब: डॉ. बीआर आम्बेडकर.
बारहवाँ सवाल (₹ 12,50,000)# इनमें से किस देश के झंडे पर किसी जीवित प्राणी का चित्रण नहीं है?
जवाब: फिलीपीन्स.
तेरहवाँ सवाल (₹ 25,000,00)# नंदीघोष और तालध्वज इनमें से किसके कुछ नाम हैं?
जवाब: पुरी रथयात्रा के रथ.
चौदहवाँ सवाल (₹ 50,000,00)# इनमें से किस यूनिट का नाम उस वैज्ञानिक के नाम पर है, जिन्होंने पहली इलेक्ट्रिक बैटरी बनाई थी?
जवाब: वोल्ट.
पंद्रहवां सवाल, एक करोड़ का# किस यूरोपीय मानचित्रकार को वो मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए महादीप को ‘अमेरिका’ नाम दिया गया था?
जवाब: Martin Waldseemulier.
सवाल 7 करोड़ का# सूबेदार निक्कम और हवलदार गजेन्द्र सिंह को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किस शहर तक आपूर्ति पहुंचाने के लिए रूस द्वारा 'ऑर्डर ऑफ द रेड स्टार' प्रदान किया गया था?
जवाब: तबरीज.
हालांकि इस 16वें सवाल का जवाब मयंक ने नहीं दिया. उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: KBC बनाने वाले सिद्धार्थ बसु ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख, सलमान के कौन से राज बताए?