The Lallantop
Advertisement

JioTag Air: आपकी हर हरकत पर होगी इस छोटू से डिवाइस की नजर, बचने का तरीका हमसे जान लो

JioTag Air भारत में 1,499 रुपये की प्राइस में लॉन्च हुआ है. हालांकि बॉक्स पर कीमत 2,999 रुपये छपी हुई है. यह छोटू सा डिवाइस तीन कलर ऑप्शन - ब्लू, रेड और ग्रे में उपलब्ध होगा. काम कैसे करेगा. वो कनेक्ट करके देख लेते हैं.

Advertisement
Reliance has silently introduced a new smart tracker – JioTag Air. The second tracker from the company has more features than ever and is also compatible with Apple Find My and JioThings. Priced at Rs 1,499, the JioTag Air is currently on sale on JioMart and is available in Red, Blue, and Gray colours.
JioTag Air बिना हो-हल्ले के मार्केट में उतारा गया है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
10 जुलाई 2024 (Updated: 10 जुलाई 2024, 14:33 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Reliance Jio की तरफ से फिर खबर आई है. लेकिन चिंता करने की बात नहीं क्योंकि इसका मोबाइल टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि आपके मोबाइल से जरूर इसका वास्ता है. मोबाइल फिर भले आपका iPhone हो या Android. Jio का नया डिवाइस (Reliance jio launches JioTag Air) दोनों से दोस्ती बरोबर रखेगा. बोले तो एक तरफ Apple के Find My नेटवर्क से जुड़ जाएगा तो दूसरी तरफ JioThings ऐप के साथ भी काम करेगा. दरअसल कंपनी ने लॉन्च किया है JioTag Air ट्रैकिंग डिवाइस जिसे पिछले साल के JioTag का असल उत्तराधिकारी कह सकते हैं.

JioTag Air भारत में 1,499 रुपये की प्राइस में लॉन्च हुआ है. हालांकि बॉक्स पर कीमत 2,999 रुपये छपी हुई है. यह छोटू सा डिवाइस तीन कलर ऑप्शन - ब्लू, रेड और ग्रे में उपलब्ध होगा. काम कैसे करेगा. वो कनेक्ट करके देख लेते हैं.  

JioTag Air के फीचर्स

JioTag Air एप्पल के एयर टैग जैसा एक ट्रैकिंग डिवाइस है. हालांकि मार्केट में कई और कंपनियां मसलन सैमसंग, मोटोरोला भी ऐसे टैग बनाती हैं मगर मार्केट में असल रौला एयर टैग का ही है. इसलिए तुलना उसी से होगी. JioTag Air एक ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला डिवाइस है. इसका इस्तेमाल किसी भी चीज की ट्रैकिंग के लिए किया जा सकता है. मसलन पालतू कुत्ते से लेकर कार की चाबी तक. अब ब्लूटूथ शब्द पढ़कर आपको पक्का लगेगा क्या यार बेवकूफ बना दिए. ब्लूटूथ मतलब 30-40 फीट की रेंज. नहीं जनाब यही तो असल खेला है जो JioTag Air में होगा.

JioTag Air: Reliance introduces smart tracker compatible with Apple Find My and JioThings
 JioTag Air

पुराना वाला JioTag सिर्फ ब्लूटूथ से कनेक्ट होता था मगर नया वाला Apple के Find My नेटवर्क और एंड्रॉयड पर JioThings के साथ काम करेगा. मतलब डिवाइस कहीं भी पड़ा हो वो अपने आसपास के ब्लूटूथ डिवाइस की लोकेशन शेयर करता रहेगा. ये एकदम वैसा ही है जैसे Apple एयर टैग अपने आसपास के आईफोन से कनेक्ट होकर लोकेशन भेजता रहता है.

JioTag Air: Reliance introduces smart tracker compatible with Apple Find My and JioThings
 JioTag Air

JioTag Air में एक बिल्ट-इन स्पीकर है, जो खोई हुई चीजों का पता लगाने में मदद करने के लिए 90-120 db का तेज साउंड निकालता है. वायरलेस ट्रैकिंग के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.3 भी मिलने वाला है.

कंपनी दो साल तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है. बॉक्स में एक एक्स्ट्रा बैटरी और टैग लटकाने के लिए सुतली भी मिलती है.  साइज ‎3.8 x 3.8 x 0.7 cm और वजन मात्र 10 ग्राम है.

हमें पता है कि अब आपके दिमाग में क्या सवाल आ रहा होगा. यही ना कि इसको तो कोई भी किसी की भी ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकता है. नहीं क्योंकि इसका इंतजाम तो कुछ महीने पहले एप्पल और गूगल ने कर दिया था. आपके आसपास कोई भी टैग हुआ तो उसका नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर आएगा. ये होगा कैसे वो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.  

Google और Apple ने मिलाया हाथ, अब जासूसी करने वालों की खैर नहीं!

वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement