The Lallantop
Advertisement

Jio के कस्टमर हैं? मोबाइल कस के पकड़ लीजिए, नए प्लान जान कर हाथ से छूट सकता है

Jio के 28 दिन वाले बेस प्लान के लिए अभी तक क्रमशः 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये महीने के खर्च करने पड़ते थे. लेकिन अब यूजर्स को 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये खर्च करने होंगे. मतलब मोटा-माटी 20 से 22 फीसदी ज्यादा पैसे देने होंगे.

Advertisement
Jio, has unveiled its latest range of unlimited plans, with a hike on existing tariff rates. The new plans will be available starting from 3 July 2024, and users can expect to receive unlimited 5G data across the country on plans.
Jio मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
27 जून 2024 (Updated: 27 जून 2024, 21:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Reliance Jio यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि कंपनी ने अपने मोबाइल प्लांस (Jio new Unlimited 5G data plans) के दामों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने Prepaid और Postpaid के टैरिफ को बढ़ाया है. Jio के नए प्लान 20 से 25 फीसदी तक महंगे होंगे. कंपनी ने नए मोबाइल टैरिफ के साथ नया अनलिमिटेड 5G प्लान भी पेश किया है. ये प्लान आने वाली 3 जुलाई से प्रभावी होंगे. अब अनलिमिटेड 5G डेटा शर्तों के साथ मिलेगा. इसके साथ कंपनी ने AI पावर्ड Jio Translate सर्विस भी शुरू की है.

अब जेब होगी ज्यादा ढीली

# 28 दिन वाले बेस प्लान:  जियो के 28 दिन वाले बेस प्लान के लिए अभी तक क्रमशः 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये महीने के खर्च करने पड़ते थे. लेकिन अब यूजर्स को 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये खर्च करने होंगे. मतलब मोटा-माटी 20 से 22 फीसदी ज्यादा पैसे देने होंगे. 189 रुपये वाले सबसे सस्ते प्लान में यूजर को रोज का 2 GB डेटा मिलेगा तो 449 रुपये वाले प्लान में ये लिमिट 3 GB होगी.

# 56 दिन वाले प्लान: करीब दो महीने वाले प्लान के लिए अब 579 और 629 रुपये अदा करने होंगे. डेटा 1.5 GB और 2 GB मिलेगा. पहले इन्हीं प्लान के लिए 479 और 533 रुपये खर्च करने पड़ते थे.

# 84 दिन वाले प्लान: 479, 799, 859 और 1199 रुपये यूजर्स को देने होंगे. पहले इन्हीं के लिए 395, 666, 719 और 999 रुपये में काम हो जाता था. प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी से 3 जीबी के बीच रोज का डेटा मिलेगा. इस वैधता वाले प्लान में एक बात गौर करने वाली है. 479 रुपये वाले प्लान में सिर्फ कुल 6 जीबी डेटा ही मिलेगा. एक किस्म का टॉप अप प्लान समझ लीजिए.

Jio के नए प्लान 

# साल वाले प्लान का हिसाब-किताब:  365 दिन वाले 2999 रुपये वाले प्लान के लिए यूजर्स को अब 3599 रुपये खर्च करने होंगे. 336 दिन के लिए 1559 की जगह 1899 रुपये खर्च करने होंगे.

पोस्टपेड यूजर्स को भी अब 299 और 399 रुपये की जगह क्रमशः 349 और 449 रुपये का फटका लगेगा.

अनलिमिटेड 5G डेटा भी बंद

यूजर्स अब अनलिमिटेड 5G डेटा वाली मौज हर प्लान में नहीं ले पाएंगे. अब केवल 2GB रोज या इससे ऊपर के प्लान लेने वाले यूजर्स को ही ये सुविधा मिलेगी. यानी जिन यूजर्स ने 299, 349, 399, 533, 719, 999 और 2999 वाले प्लान लिए हैं, केवल उन्हीं को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा.

नई सर्विस भी लॉन्च

जियो ने अपने यूजर्स को साइबर ठगी से बचाने के लिए Jio Safe सर्विस लॉन्च की है. हालांकि इसके लिए हर महीने 199 रुपये देने होंगे. 99 रुपये महीने में AI बेस्ड Jio Translate सर्विस भी शुरू हुई है. हालांकि, कंपनी अपने यूजर्स को ये दोनों सर्विस एक साल तक फ्री में ऑफर कर रही है.

वीडियो: राम मंदिर से लेकर सड़क तक...पहली बारिश के बाद ही अयोध्या में हर तरफ पानी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement