The Lallantop
Advertisement

सबसे सस्ते Jio Phone 5G की तस्वीरें लीक, देखकर क्या पता चला?

Jio Phone 5G को इस साल के अंत तक या दिवाली के खास मौके पर लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
First images of Jio Phone 5G leaked online. The Reliance Jio Phone 5G may launch on Diwali or New Year. The phone will likely be priced under Rs 10,000
Jio Phone 5G (तस्वीर: ट्विटर)
10 अगस्त 2023 (Updated: 10 अगस्त 2023, 19:03 IST)
Updated: 10 अगस्त 2023 19:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 5G फोन (Jio Phone 5G) को लेकर कयासों का बाजार बहुत दिनों से गर्म है. लेकिन अब शायद इस कयासबाजी पर फुल स्टॉप लग सकता है. फोन से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हुई है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से अभी तक लॉन्चिंग के बारे में कुछ नहीं कहा है. लेकिन लीक हुई तस्वीरों से काफी कुछ पता चल रहा है. जियो फोन 5G का डिजाइन और इसके स्पेसिफिकेशन का मोटा-माटी अंदाजा लगाया जा सकता है. आखिर क्या मिलेगा जियो के 5G फोन में. कीमत से लेकर प्रोसेसर तक, हम आपको बताते हैं.

ट्विटर पर वायरल हैं तस्वीरें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अर्पित पटेल नाम के यूजर ने फोन के फ्रन्ट और बैक पैनल की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें नजर आता है कि फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा. खबरों के मुताबिक प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है. सेल्फ़ी कैमरा 5 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है. बात करें प्रोसेसर कि तो फोन में डाइमेंशिटी 700 SoC या Unisoc 5G चिपसेट लगा हो सकता है. हालांकि पहले की जानकारी के मुताबिक फोन स्नैपड्रेगन 480 चिपसेट के साथ आने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्नैपड्रेगन 480 मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ता 5G प्रोसेसर है.

Jio Phone 5G में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है. खबरों के मुताबिक इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा. फोन के साथ एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और 5000mAh की बैटरी होगी. फोन को 18 वॉट फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी. काउंटर पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में पिछले साल इसका अनुमान जताया गया था. 

तस्वीरों में दिख रहे फ्रंट पैनल Jio 5G का स्पीड टेस्ट भी नजर आता है जो 470Mbps की डाउनलोड स्पीड दिखाता है. हालांकि स्पीड टेस्ट का ऐप या सोर्स साफ नहीं हैं. तस्वीरों में फोन की हालत काफी खराब है, जिससे पता चलता है कि यह एक डमी यूनिट या एक प्रोडक्शन यूनिट हो सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि जियो ने दो साल पहले गूगल की साझेदारी में दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च किया था. उसके बाद से ही 5G फोन की चर्चा खूब हो रही थी. नए फोन को 10 हजार रुपये के अल्ले-पल्ले दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. फोन से जुड़ी बाकी जानकारी अभी आना बाकी है.

वीडियो: शार्क टैंक में आए इन 4 लड़कों का ये 'सस्ता' प्रोडक्ट Jio का खेल खत्म कर देगा?

thumbnail

Advertisement

Advertisement