The Lallantop
Advertisement

Jio का 999 रुपये वाला प्लान आया वापस, 14 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी तो मिलेगी मगर घाटा भी है

Reliance Jio का ₹999 वाला प्लान फिर वापस आ गया है. इतना ही नहीं अब इसकी वैधता (validity) भी बढ़ गई है. लेकिन सब कुछ 'सावन के जैसे हरा' नहीं है. मतलब 1199 की जगह 999 तो लगेंगे मगर कुछ घाटा भी होगा. नफा-नुकसान का पूरा गणित हम आपको बता देते हैं. फिर रिचार्ज आप अपनी सहूलियत से कर लेना.

Advertisement
Jio has now reintroduced its Rs 999 plan, which was earlier priced at Rs 1,199 following a tariff hike on July 3, 2024. The new Rs 999 plan brings additional benefits with extended validity compared to its benefits before the tariff hike.
Jio का 999 वाला प्लान वापस आ गया
pic
सूर्यकांत मिश्रा
23 जुलाई 2024 (Updated: 23 जुलाई 2024, 11:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Reliance Jio प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आया है. इतना पढ़कर आपको पक्का लगेगा कि लो फिर कुछ नया आया. पिछली बार 20 फीसदी का फटका लगा था, अब पता नहीं क्या होगा. लेकिन चिंता नक्को क्योंकि इस बार ऐसा कछु नहीं हुआ है बल्कि कंपनी अपना एक पुराना और लोकप्रिय प्लान वापस लेकर आई है. बीते 3 जुलाई को जब मोबाइल टैरिफ बढ़े तो उसके पहले तक इस प्लान में रोज 3 जीबी डेटा मिलता था और साथ में पूरे 84 दिन की वैधता. पैसे लगते थे 999 लेकिन अब लगते हैं 1199.

लेकिन अब ये वाला प्लान फिर वापस आ गया है. इतना ही नहीं अब इसकी वैधता भी बढ़ गई है. लेकिन सब कुछ ‘सावन के जैसे हरा’ नहीं है. मतलब 1199 की जगह 999 तो लगेंगे मगर कुछ घाटा भी होगा. नफा-नुकसान का पूरा गणित हम आपको बता देते हैं. फिर रिचार्ज आप अपनी सहूलियत से कर लेना.

क्या है नए 999 प्लान में

पहले एक बात जान लीजिए कि पुराना 999 वाला प्लान जो अब 1199 रुपये का है, वो अभी भी उपलब्ध है. 84 दिन की वैधता और 3 जीबी रोज का डेटा मिलेगा इसमें. इसके साथ Unlimited 5G का भी जुगाड़ है. जो आपको Unlimited 5G के फंडे को लेकर कोई उलझन है तो आप नीचु दी गई लिंक पर क्लिक करके दूर कर सकते हैं. अब बात नए वाले 999 प्लान की.

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel क्या सच में अनलिमिटेड डेटा देते हैं? इस प्लान पर 5G लिया तो घाटा 'पक्का'

प्लान में अब आपको वैधता मिलेगी 98 दिन की. गणित के हिसाब से 14 दिन ज्यादा मगर डेली की डेटा लिमिट 3 की जगह 2 जीबी हो गई है. क्योंकि नए मोबाइल टैरिफ के हिसाब से Unlimited 5G के लिए कम से कम रोज का 2 जीबी वाला प्लान मांगता तो इस प्लान में वो दिक्कत नहीं आने वाली. वैधता बढ़ गई मगर अब कुल 252 जीबी की जगह 192 जीबी डेटा ही मिलेगा.

Jio brings back its Rs 999 prepaid plan, this time with better benefits: all details
 Jio 999 प्लान

लेकिन जो आपका काम 2 जीबी रोज के डेटा से चल जाता है तो 14 दिन एक्स्ट्रा वाला ये प्लान आपके लिए मुफीद है. अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको 979 रुपये खर्च करना होंगे. 84 दिन वाले इस प्लान में आपको 2 जीबी रोज का डेटा मिलेगा. लेकिन इसके साथ 56 दिन तक Amazon Prime की मेंबरशिप भी मिलेगी. मतलब

हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन

दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है   

बाकी आप खुद अपनी जरूरत के हिसाब से देख लीजिए. 

वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement