The Lallantop
X
Advertisement

Jio 395 Plan: अनलिमिटेड 5G डेटा के नाम पर सोशल मीडिया वाले कर रहे खेल, तुरंत जान लीजिए

Jio के 395 रुपये वाले प्लान को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इसमें 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. ऑफर तो यही है, मगर ये आधा सच है. बिना पूरी बात जाने अगर रिचार्ज किया तो आधी मौज मिलेगी. हालांकि इस पूरी गफलत का Jio से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
jio-395-recharge-plans-talktime-validity-unlimited-5g-data-benefits
Jio के 395 रुपये वाले प्लान से गफलत
pic
सूर्यकांत मिश्रा
8 नवंबर 2023 (Updated: 8 नवंबर 2023, 15:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्मार्टफोन में अगर किसी फीचर की आजकल शायद सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो वो है 5G नेटवर्क है. पिछले साल जैसे ही देश में 5G नेटवर्क पब्लिक के लिए लॉन्च हुआ, सभी ने इसको हाथो-हाथ लिया. कई सारे रिचार्ज प्लान भी मार्केट में उतारे गए और यहीं गफलत भी स्टार्ट हो गई. हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर भौकाल काट रहे Jio के 395 रुपये वाले रिचार्ज (Jio 395 Recharge) की. 5G अनलिमिटेड के दावे वाले इस प्लान को लेकर खूब बातें हो रही हैं. हमें लगा इतनी उलझन है तो इसके फायदे-नुकसान के बारे में बात करनी चाहिए.

Jio के 395 रुपये वाले प्लान को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इसमें 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. ऑफर तो यही है. लेकिन ये आधा सच है. बिना पूरी बात जाने अगर रिचार्ज किया तो आधी मौज मिलेगी. हालांकि, इस पूरी गफलत का Jio से कोई लेना देना नहीं है.

मार्केट में क्या चल रहा है?

सोशल मीडिया पर नजर मारेंगे तो कितने ही लोग कहते मिलेंगे कि हर महीने 239 रुपये वाले पॉपुलर प्लान से रिचार्ज करना बंद कीजिए. बल्कि 395 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कीजिए. 84 दिन की वैधता मिलेगी और अनलिमिटेड 5G भी मिलेगा.  बस आपके एरिया में  5G नेटवर्क होना चाहिए और आपके पास एक 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन. कितने ही लोग इस अमाउन्ट से रिचार्ज करा लिए और अब परेशान हो रहे.

हमने इस प्लान के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक किया. सबसे पहली बात ये एक नॉर्मल प्लान है ही नहीं. मतलब, अगर आप ऐप या वेबसाइट पर Jio नंबर को रिचार्ज करने के ऑप्शन देखेंगे तो ये प्लान नजर नहीं आएगा. 

jio_recharge _plan

लेफ्ट साइड में कई सारे ऑप्शन हैं जैसे डेटा बूस्टर, नो-डेली लिमिट, 5G अपग्रेड वगैरा-वगैरा. इसमें सबसे नीचे Value का ऑप्शन है जिसमें 1559 रुपये वाले प्लान के साथ 395 और 155 रुपये के प्लान दिख जाते हैं. प्लान के ऊपर साफ-साफ शब्दों में लिखा है Affordable Packs. मतलब उन यूजर्स के लिए जो कम पैसे में लंबी वैधता चाहते हैं. प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 1000 SMS मिलेंगे. इसके साथ मिलेगा 6 जीबी डेटा.

jio_recharge _plan

वैसे प्लान के बैनर पर अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा का जिक्र है. लेकिन प्लान के अंदर इसके बारे में साफ-साफ लिखा है. Unlimited 5G data for eligible subscribers. इसको आसान भाषा में समझते हैं. कंपनी पिछले साल से कई यूजर्स को अनलिमिटेड ट्रू 5G ऑफर कर रही है लेकिन उसको ऐप में जाकर क्लेम करना पड़ता है. और वो किसी भी प्लान के साथ हो सकता है. मतलब अगर आप लकी-वकी टाइप हुए और ऐप पर इसका बैनर दिखा, फिर आपने क्लेम किया तो शायद बात बने. नहीं तो 395 रुपये में 6 जीबी डेटा मिलेगा. चाहे जब और जहां खर्च कीजिए फिर भले नेटवर्क 5G हो या 4G.

jio_recharge _plan

इसके बाद मिलेगी @ 64 Kbps की स्पीड. ये भी लिखा है.

आगे आप समझदार हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कीजिए. वेबसाइट और ऐप पर सारे डिटेल्स लिखे होते हैं. 

वीडियो: खर्चा पानी: Jio मोबाइल नेटवर्क, OTT में फ्री IPL दिखाने के बाद मुकेश अंबानी, कार और होम लोन ला रहे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement