iPhone वालों को आज रात से मिलेंगे झामफाड़ फीचर, लेकिन कॉल रिकॉर्डिंग में गरारी फंस गई है!
iOS 18 फीचर बताने से पहले एक जरूरी बात. अपडेट आज रिलीज (iOS 18 releasing today) होगा मगर हमारी आपको सलाह होगी कि आज के आज अपडेट मत कीजिए. तनिक रुक जाइए. थोड़ा सोशल मीडिया खंगाल लीजिए. अगर कोई गड़बड़ की खबर नहीं आई तो फिर कर लीजिए अपडेट. अब फीचर की बात करते.
आज है 16 सितंबर. दिन है सोमवार. ये आम दिन नहीं है, खासकर टेक जगत के लिए और iPhone यूजर्स के लिए. क्योंकि आज Apple नया सॉफ्टवेयर (iOS 18 releasing today) रिलीज करेगा. समय रात के 10.30 पकड़ लीजिए. आज रिलीज होगा iOS 18 बिना किसी भेदभाव के. बोले तो हाल फिलहाल के आईफोन को तो मिलेगा ही सही, साल 2018 में रिलीज हुए iPhone XR को भी मिलेगा. लेकिन मिलेगा क्या, इसके लिए आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है. काहे से अपने पास है डेवलपर वर्जन. तीन महीन से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए हम आपको बताते हैं कि क्या मिलेगा.
फीचर बताने से पहले एक जरूरी बात. अपडेट आज रिलीज होगा मगर हमारी आपको सलाह होगी कि आज के आज अपडेट मत कीजिए. तनिक रुक जाइए. थोड़ा सोशल मीडिया खंगाल लीजिए. अगर कोई गड़बड़ की खबर नहीं आई तो फिर कर लीजिए अपडेट. अब फीचर्स की बात करते हैं.
# होम स्क्रीन फड़फड़ाएगी- आखिरकार, अंततः, फाइनली आईफोन मे भी होम स्क्रीन को अपने हिसाब से सेट किया जा सकेगा. पता है अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप कह सकते हैं कि ये भी कोई फीचर हुआ. ठीक बात है मगर आईफोन में ये पहली बार होगा. यूजर्स ऐप को अपने मन मुताबिक स्क्रीन पर सेट कर पाएंगे. मतलब इंस्टा के बगल में फोन ऐप और यूट्यूब के बगल में फोटो ऐप रखा जा सकेगा. बस ऐप को खींच कर इधर से उधर सरकाना होगा.
# ऐप लॉक- ये एक काम का फीचर है जिसकी डिमांड यूजर्स पिछले कई सालों से कर रहे थे. iOS18 के आने के बाद ऐसा करना बहुत आसान होगा. ऐप के ऊपर जोर से प्रेस करते ही हाइड ऐप और लॉक ऐप का ऑप्शन नजर आएगा. इनेबल करते ही ऐप लॉक हो जाएगा और फिर पासवर्ड से ही ओपन होगा. अच्छी बात ये है कि ये फीचर थर्ड पार्टी ऐप्स मसलन WhatsAPP और इंस्टा पर भी काम करेगा.
# कंट्रोल उदय कंट्रोल- आईफोन स्क्रीन में ऊपर से नीचे उंगलियां सरकाने पर आने वाले कंट्रोल सेंटर से भी भी एप्पल ने इस बार अपना कंट्रोल हटाया है. अब यहां भरपल्ले ऐप्स और फीचर्स नजर आएंगे. इसके साथ म्यूजिक और सेटिंग्स के लिए भी अलग से कंट्रोल मिलेंगे.
# पासवर्ड ऐप- iOS का पासवर्ड मैनेजमेंट बहुत कमाल है. ऐप्स के लिए नए और मजबूत पासवर्ड भी सुझाता है और कमजोर पासवर्ड को भी पकड़ लेता है. मगर गरारी इसके एक्सेस को लेकर फंस जाती है. सेटिंग्स में जाकर कहीं कोने में सर्च करना पड़ता है. अब ऐसा नहीं होगा. पासवर्ड के लिए अलग से ऐप मिलेगा जो होम स्क्रीन से एक्सेस किया जा सकेगा.
# Calculator का गुणा-गणित- Calculator ऐप अब आइपैड में भी मिलेगा और इसके साथ इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे. तापमान से लेकर करेंसी कन्वर्ट करने का प्रबंध कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: iPhone 16 के जिस फीचर की वजह से लोग इसे खरीदने भाग रहे, वो इसमें है भी या नहीं?
इसके साथ नोट्स ऐप, सफारी और फोटो ऐप में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. पता है, आप कहोगे भईया Apple intelligence की चर्चा क्यों नहीं कर रहे? जनाब, एक तो वो iOS18 का नहीं बल्कि iOS18.1 का हिस्सा है, हाल फिलहाल नहीं आने वाला. दूसरा, जो आया भी तो आईफोन 15 प्रो और मैक्स के साथ सिर्फ आईफोन 16 सीरीज में ही मिलेगा. जब आ जाएगा तब बात करेंगे.
वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?