इन नए फीचर्स ने iPhone को बना दिया 'हेवी ड्राइवर', एंड्रॉयड वाले तो अब कुछ भी नहीं बोल पाएंगे!
Apple ने आईफोन के लिए iOS 18 को 16 सितंबर को रिलीज किया था. कुछ फीचर्स की चर्चा हमने पहले कर ली मगर अब बात ऐसे फीचर्स की जिनके बारे में थोड़ी देर से पता चला है. बोले तो आईफोन के Hidden फीचर्स से पर्दा उठायेंगे.
दोस्तों अभी जो हम आपको बताने वाले हैं, उसके पहले आप हमसे दो वादे कीजिए. पहला, आप हंसेंगे नहीं और दूसरा आप 'छी ससुर' बोलकर ये नहीं कहेंगे कि अरे यार ये सब तो कब का देख लिया. अगर आपने वादा नहीं किया तो फिर अपनी दोस्ती कच्ची. चलो, अब आपने वादा कर दिया तो हम आपको iPhone के पांच ऐसे फीचर्स (iOS 18 top hidden feature) बताने वाले हैं जो कल आए हैं. कल कहें या परसों जब Apple ने आईफोन के लिए iOS 18 रिलीज किया है. इसके कुछ फीचर्स हमने पहले ही बता दिए थे. कुछ आज बताते हैं.
बिना लाग-लपेट के कहें तो iOS 18 के वो फीचर्स जो ऊपर से नजर नहीं आते. छोटे-छोटे बदलाव जो एक आईफोन यूजर को फोन इस्तेमाल करते समय मदद करेंगे. बताते हैं मगर अपना वादा याद रखना.
# वीडियो रिकॉर्डिंग ब्रेक- इसको फीचर कहना वैसे तो फीचर की बेइज्जती होगी मगर आईफोन में अब आया है तो बता देते हैं. iOS 18 में अपडेट करने के बाद यूजर्स फाइनली वीडियो रिकॉर्डिंग को Pause कर पाएंगे. माने कि रिकॉर्डिंग करते समय अगर फ्रेम रोकना है तो रिकॉर्डिंग बंद करने की जरूरत नहीं. होल्ड बटन दबाने से काम चल जाएगा. अपने मन मुताबिक रिकॉर्डिंग कर पाएंगे.
# कंट्रोल सेंटर से स्विच ऑफ- आईफोन स्विच ऑफ करना अपने आप में किसी सिरदर्द से कम नहीं है. अभी तक भतेरे बटन दबाकर ऐसा करना पड़ता था. मगर नए अपडेट के बाद कंट्रोल सेंटर में सबसे ऊपर एकदम अलग दायें कोने में स्विच ऑफ का बटन फड़फड़ाता नजर आएगा. छोटा सा मगर काम का फीचर है.
# वाईफाई शेयर- आईफोन में वाईफाई शेयर करना काफी आसान है मगर दूसरे आईफोन के साथ. जो एंड्रॉयड डिवाइस के साथ शेयरिंग इज केयरिंग दिखाना हो तो बहुत मुश्किल. सेटिंग से पासवर्ड निकालो फिर टाइप करो वगैरा-वगैरा. मगर अब क्यूआर कोड से ऐसा करना संभव होगा. पासवर्ड ऐप के अंदर वाईफाई में QR कोड का ऑप्शन मिल जाएगा.
# फ्लैश लाइट फ्लैश मारेगी- iOS 18 अपडेट के बाद आईफोन की फ्लैश लाइट या टॉर्च एकदम नए कलेवर में नजर आ रही. ग्राफिक्स से लेकर स्टाइल मारने में मौज आने वाली है. हालांकि, ये कुछ साल पुराने आईफोन में नजर नहीं आएगी.
# फोटो ऐप- फोटो ऐप का पूरा कार्यक्रम ही बदल गया है. पहली नजर में ऐप भरा-भरा सा लगता है मगर असल खेल सर्च बार में हुआ है. ये वाकई में काफी मददगार है. फोटो सर्च करना है तो बस लिख दीजिए. उदाहरण के लिए आधार कार्ड तो उससे जुड़े सारे फोटू स्क्रीन पर उतराने लगेंगे.
अभी के लिए इतना ही. आगे जैसे-जैसे फीचर्स का पिटारा खुलेगा. अपन हाजिर होंगे मगर आपने अपना वादा याद रखना है. हंसना नहीं...
वीडियो: iPhone 16 की बेस और प्लस मॉडल की कुछ कमियां भी जान लीजिए!