The Lallantop
X
Advertisement

Instagram-Facebook पर नहीं दिखेंगे ऐड, खुशी में फड़कने से पहले पूरी बात जान लें

मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ad-free subscription सर्विस लॉन्च की है. स्मार्टफोन यूजर्स 12.99 Euro (लगभग 1152 रुपये) महीने चुकाकर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. डेस्कटॉप पर इसी फीचर के लिए 9.99 Euro (लगभग 886 रुपये) महीना खर्च करना होगा.

Advertisement
Instagram and Facebook will now allow users the option to buy paid subscriptions of the two services. This subscription will be ad-free. But so far it is going to be limited and the option will not be available to Indian users.
इंस्टा पर विज्ञापन से मुक्ति मिलेगी क्या (तस्वीर: पिक्सेल)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
31 अक्तूबर 2023 (Published: 20:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Instagram और Facebook पर स्क्रॉल करते समय या रील देखते समय अगर स्क्रीन पर विज्ञापन आ जाए तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. दुख की बात ये कि इससे बचने का कोई जुगाड़ नहीं, क्योंकि दोनों ही प्लेटफॉर्म यूजर से कोई पैसा तो लेते नहीं. आप कहोगे कैसे नहीं लेते. ब्लूटिक का चार्ज करते तो हैं. ठीक बात, लेकिन उसका विज्ञापन से कोई लेना-देना नहीं है. बोले तो विज्ञापन तो आएगा ही सही. लेकिन लगता है अब इससे मुक्ति मिलने वाली है. दोनों प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन नजर नहीं (Instagram ad-free paid subscription) आएंगे. कैसे, हम बता देते हैं.

मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ad-free subscription सर्विस लॉन्च की है. स्मार्टफोन यूजर्स 12.99 Euro (लगभग 1152 रुपये) महीने चुकाकर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. डेस्कटॉप पर इसी फीचर के लिए 9.99 Euro (लगभग 886 रुपये) महीना खर्च करना होगा.

फीचर को रोलआउट करते हुए मेटा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,

यूरोपियन यूनियन के नियमों का पालन करने के लिए हम नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर रहे हैं. नया प्लान यूरोपियन यूनियन (EU), European Economic Area (EEA) के देशों और स्विट्ज़रलैंड में उपलब्ध होगा. मेटा के मुताबिक जो यूजर ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल करेंगे, उनके डिटेल्स विज्ञापन देने वाली कंपनियों से साझा नहीं किए जाएंगे.

खबर हुई समाप्त क्योंकि इसके आगे दुख काहे खत्म नहीं होने वाला मीम आने वाला है. 

Saala ye dukh kahe khatam nahi hota hai be - Indian Meme Templates

दरअसल ये सर्विस बाकी दुनिया जहान में लॉन्च नहीं होने वाली. मतलब हाल फिलहाल तो मेटा का ऐसा कोई इरादा नहीं है. वो तो यूरोपियन यूनियन का दबाव था कि कैसे भी यूजर को बिना विज्ञापन के ऐप इस्तेमाल करने का एक ऑप्शन दीजिए, इसलिए ये फीचर लॉन्च हुआ.

खुद मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने कुछ सालों पहले माना था कि यूजर ऐप इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च नहीं करेगा. इसलिए विज्ञापन दिखाना ही एक मात्र विकल्प है. मतलब हमें तो हाल फिलहाल इससे मुक्ति नहीं मिलने वाली. वैसे भले अभी के लिए ये फीचर हमें नहीं मिलने वाला है. मगर यकीन जानिए, भविष्य पेड सब्सक्रिप्शन का ही है.

अच्छी और बेहतर सर्विस के लिए जेब ढीली करनी होगी. 

वीडियो: पुनीत सुपरस्टार का 30 लाख फॉलोवर्स वाला इंस्टाग्राम हैंडल डिलीट हुआ, MC स्टैन के फैन्स पर लगा इल्ज़ाम

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement