The Lallantop
X
Advertisement

डाक से आ रहे हैं इनकम टैक्स के 'फर्जी नोटिस', सावधान रहें-सतर्क रहें वरना महंगा पड़ेगा

कई लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस (Income tax notice) भेजा जा रहा है वो भी बाकायदा सरकारी डाक से. नोटिस में क्या है और कैसे ठग लोगों को फंसाते हैं, वो भी बतायेंगे और साथ में ये भी जानकारी देंगे कि असल में अगर नोटिस आ जाए तो उसकी सत्यता कैसे पता करें.

Advertisement
Income tax notice: There have been some instances of people receiving a fake income tax
इनकम टैक्स नोटिस मिले तो घबराना नहीं है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
11 नवंबर 2024 (Published: 13:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इनकम टैक्स, पुलिस जैसे नाम सुनकर आम आदमी थोड़ा असहज हो जाता है भले उसने कुछ किया भी नहीं हो. इसके उलट वो सरकारी डाक से आने वाले लेटर पर आसानी से भरोसा भी कर लेता है, भले उसका कोई पत्र कहीं से भी नहीं आने वाला हो. क्या पता कोई लॉटरी या चेक आया हो. मतलब आम जिंदगी तो ऐसे ही चलती है और इसी आम जिंदगी के डर और लालच का फ़ायदा ठग उठाते हैं. पुलिस का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट वाली ठगी तो चल ही रही है. मगर इनकम टैक्स के नाम पर भी खूब कांड हो रहे.

दरअसल कई लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस  (Income tax notice) भेजा जा रहा है वो भी बाकायदा सरकारी डाक से. नोटिस में क्या है और कैसे ठग लोगों को फंसाते हैं, वो भी बतायेंगे और साथ में ये भी जानकारी देंगे कि असल में अगर नोटिस आ जाए तो उसकी सत्यता कैसे पता करें.

इनकम टैक्स का नोटिस क्यों आएगा

जो आप इस बात को पकड़ लीजिए तो आपको दो तरफा फ़ायदा होगा. एक तो आप ठगी से बच जाएंगे और दूसरा आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की प्रोसेस भी समझ आ जाएगी. मतलब अगर कोई नोटिस आया तो पहले ये तो देख लीजिए कि क्या आप इनकम टैक्स स्लैब में आते हैं. क्या आप इनकम टैक्स भरते भी हैं. मतलब अगर इनकम स्लैब में नहीं आती तो शायद सिर्फ़ रिटर्न भरते हों. जो आप ऐसा कुछ नहीं करते तो फिर किस बात का नोटिस. उसे डस्टबिन का रास्ता दिखा दीजिए.

अब मान लीजिए डाक से आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ ही गया तो उसको ध्यान से पढ़िए. अगर नोटिस असली होगा तो उसमें उसके कारण के बारे में लिखा होगा. इसके साथ आपको नोटिस का जवाब देने के लिए समय भी दिया जाएगा. जो आपके कोई प्रश्न हैं, कोई शंका है तो उसके समाधान के लिए आपके संबंधित इनकम टैक्स विभाग में विजिट करने को कहा जाएगा. असल के नोटिस की भाषा में ग्रामर या व्याकरण की कोई गलती, गलती से भी नहीं होगी. धमकाने जैसा कुछ नहीं लिखा होगा. कहने का मतलब नोटिस आने का मतलब आप अपराधी नहीं हो गए. इसके साथ किसी कोड को स्कैन करने के लिए भी नहीं लिखा होगा और ना किसी अधिकारी का मोबाइल नंबर दिया होगा.

A stamp of Fake on a notice claims to be issued by Income Tax Department. The headline reads "This Income Tax Notice is Fake"
फर्जी इनकम टैक्स नोटिस का एक नमूना 

मान लीजिए नोटिस में ऐसा कुछ नहीं लिखा. सिर्फ़ नोटिस का जिक्र है और ज़्यादा डिटेल के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट को विजिट करने को कहा जा रहा है. ठीक बात है, विजिट कर लीजिए मगर असल वाली वेबसाइट पर. ऐसा करने के भी दो फायदे होंगे. पहला आप नक़ली वेबसाइट वाले स्कैम से बचे रहेंगे और दूसरा असल में कोई नोटिस आया होगा, तो पता चल जाएगा.

# इनकम टैक्स की वेबसाइट पर विजिट कीजिए

# लेफ्ट में बहुतेरे ऑप्शन नज़र आएंगे

# एकदम सबसे नीचे Authenticate Notice/Order Issued by ITD नजर आएगा

income tax notice
इनकम टैक्स वेबसाइट 

# यहां अपने पैन कार्ड का नंबर डालिए और फिर ओटीपी डालकर प्रोसेस पूरी कीजिए

# जो वाक़ई कोई नोटिस हुआ तो यहां सब नजर आ जाएगा.

# अब फिर ख़ुद जवाब दीजिए या अपने CA से बात कीजिए.

बाक़ी कोई फ़ोन करे, डाक से भेजे या मेल करे. भूल जाइए क्योंकि वो स्कैम है. स्कैम में क्या होगा वो बताने की जरूरत नहीं. कोड स्कैन करेंगे तो अकाउंट हैक होगा और मोबाइल पर कॉल करेंगे तो डिजिटल अरेस्ट.

वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement