The Lallantop
X
Advertisement

31 दिसंबर से UPI ID बंद हो जाएंगे, लेकिन कौन से और क्यों?

31 दिसंबर से कई सारे UPI आईडी बंद हो सकते हैं खबर एकदम सही है, मगर इसको लेकर कई सारे कनफ्यूजन पैदा हो गए हैं. आखिर ऐसा क्यों हो रहा और बचने का क्या तरीका है, हमें लगा ये सारे डिटेल आपसे साझा करना चाहिए.

Advertisement
The new circular issued by the NPCI asks the members of UPI (i.e., Third Party Service Providers and banks) to deactivate all the inactive UPI IDs and UPI numbers for all the financial transactions. The active UPI IDs and UPI numbers are those which have been active/used for one year for payments.
31 दिसंबर से UPI आईडी बंद का कारण. (तस्वीर: पिक्सेल)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 नवंबर 2023 (Updated: 22 नवंबर 2023, 16:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

31 दिसंबर से कई सारे UPI आईडी बंद हो सकते हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की तरफ से गूगल पे, पेटीएम और फोन पे को कई सारे UPI अकाउंट को बंद करने का सर्कुलर जारी किया गया है. मुमकिन है कि ये खबर आप तक पहुंच चुकी हो. खबर एकदम सही है, मगर इसको लेकर कई सारे कनफ्यूजन पैदा हो गए हैं. मसलन, क्या सभी के UPI ID बंद होंगे. आखिर ऐसा क्यों हो रहा और बचने का क्या तरीका है. हमें लगा सारे डिटेल आपसे साझा करना चाहिए.  

31 दिसंबर से कौन से आईडी बंद होंगे?

NPCI के सर्कुलर के मुताबिक उन यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर 2023 से बंद करने का निर्देश दिया गया है, जो एक साल से एक्टिवेट नहीं है. मतलब अगर आपने एक साल से अपनी किसी UPI ID से लेनदेन नहीं किया है, तो उसे 31 दिसंबर के बाद बंद कर दिया जाएगा. तो अगर आपने पिछले एक साल में एक बार भी यूपीआई से पेमेंट किया है या आपके पास यूपीआई से पैसा आया तो तो चिंता नक्को, मौज कीजिए.

आईडी बंद करने की वजह

एनपीसीआई के सर्कुलर की मानें, तो 1 साल से इस्तेमाल ना की जाने वाली यूपीआई आईडी को बंद करने की वजह यूजर सिक्योरिटी है. दरअसल कई बार यूजर्स बिना अपने पुराने नंबर को डीलिंक किए बिना नई आईडी बना लेते हैं, जो फ्रॉड की वजह बन सकती है. कई बार एक से ज्यादा आईडी होने की वजह से भी कुछ अकाउंट पर कोई लेनदेन नहीं होता. ऐसे में एनपीसीआई की तरफ से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

बचने के लिए क्या करना होगा?

आपने बस इतना करना है कि जिस आईडी से लेनदेन नहीं हुआ, उससे कोई एक पेमेंट कर दीजिए. कितने भी अमाउन्ट का और कहीं भी. क्यूआर कोड से लेकर नॉर्मल UPI पेमेंट ट्रांसफर से भी काम चल जाएगा. जो अगर आप ऐसा करना भूल जाते हैं तो भी टेंशन नई लेने का. जैसे पहले अपने नंबर से UPI रजिस्टर किया था. वैसे ही आगे भी कर पाएंगे.

हां, एक जरूरी बात. इस खबर के बाहर आते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. आईडी चालू रखने के नाम पर ठगी का धंधा स्टार्ट हो गया. ऐसे ठगों से बचें. UPI आईडी बंद होने से आपके अकाउंट को कुछ नहीं होने वाला. अगर कोई परेशानी है बैंक में जाकर बात करें.

वीडियो: ऑल्ट न्यूज मामले में ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म रेजरपे का बयान आया सामने

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement