गूगल क्रोम (Google Chrome). दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंटरनेटब्राउजर. आज की तारीख में दुनिया भर में 2.65 बिलियन मतलब 265 करोड़ लोग इसकाइस्तेमाल करते हैं. फीचर्स इतने सारे कि जब तक गिनाने बैठें, तब तक दो-चार नए औरजुड़ जाएं. इसलिए आज बात एक ऐसे ही काम के फीचर की जो आपको पढ़ने में खूब मदद करेगा.ढेर सारे आर्टिकल को जब चाहें तब पढ़ने के लिए ये फीचर आपके बहुत काम आएगा.हम बात कर रहे हैं गूगल क्रोम के Reading List फीचर की. आपके साथ ऐसा कई बार हुआहोगा, जब आप कोई बेहतरीन आर्टिकल पढ़ रहे होंगे और आपको कोई काम आ गया होगा. या फिरबहुत बार सर्फिंग करते हुए या कुछ और सर्च करते समय आपको कुछ अच्छे आर्टिकल नजर आजाते हैं, लेकिन उस समय आपके पास उसे पढ़ने का वक्त नहीं होता है. बहुत खीज होतीहै. ऐसे में गूगल क्रोम का Reading List Feature आपके बहुत काम आ सकता है. इस फीचरकी मदद से आप उस वेब पेज को सेव कर सकते हैं. और जब आपका मन करे तब पढ़ सकते हैं.अभी आपके मन में सवाल होगा कि क्या रीडिंग लिस्ट फीचर बुकमार्क जैसा है क्या? जवाबहै थोड़ा बहुत, लेकिन इसके इस्तेमाल का तरीका अलग है.सबसे पहले आर्टिकल सेव कैसे करें# आपको जो आर्टिकल पसंद आया है और आपको पढ़ने का मन है तो राइट साइड में प्रोफाइलफोटो के पास दिए गए बटन पर क्लिक कर दें. # अब reading list सेक्शन में आपको Add Current Tab नाम का एक बटन मिलेगा. उस परक्लिक करते ही वह रीडिंग लिस्ट में ऐड हो जाएगा.कैसे इस्तेमाल करें रीडिंग लिस्ट फीचर को # सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर गूगल क्रोम ओपन कीजिए.# ऊपर की तरफ राइट कॉर्नर में प्रोफाइल इमेज के बगल में दिख रहे तीन डॉटस पर क्लिककीजिए.# ऐसा करते ही नए पैनल में आपके सामने दो सेक्शन reading list और Bookmarks नजरआएंगे. # Reading List टैब पर क्लिक करते ही आपको सेव किए सभी आर्टिकल्स की लिस्ट दिखजाएगी.