iPhone 15 से कैमरा का खेल हमेशा के लिए बदला, लेकिन इस सेटिंग के बिना सब बेकार
iPhone 15 ने स्मार्टफोन कैमरे को सीधे 24 मेगापिक्सल से ओपन करके मेगापिक्सल का नया गेम स्टार्ट किया है. लेकिन ये तो सिर्फ बानगी है. कुछ सेटिंग को बदलकर 48 मेगापिक्सल से फोटो लेकर कमाल फ़ोटो खींचे जा सकते हैं. प्रोसेस हम बता देते हैं.
iPhone 15 सीरीज पिछले महीने लॉन्च हुई तो पहले-पहले माहौल थोड़ा ठंडा रहा. मतलब लगा कि पुरानी चेचिस में नया माल थोप दिया. मगर जब प्रोडक्ट बाजार में आया तो पता चला कि कई नए फीचर हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो आजतक किसी भी फोन में आए ही नहीं. कुछ फीचर्स ने फ्यूचर के आईफोन की झलक भी दिखा दी. हमने भी इन फीचर्स पर डिटेल में बात की. आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. लेकिन तकनीक तो निरंतर विकसित होने और सीखने का नाम है. हमने भी कुछ नया सीखा. आईफोन 15 सीरीज में तस्वीर का शानदार फीचर.
iPhone 15 ने मेगापिक्सल का नया गेम स्टार्ट किया है. सीधे डबल वाला खेल. अभी तक स्मार्टफोन का कैमरा 12 मेगापिक्सल पर ओपन होता है. चाहे बजट वाला फोन हो, तमामा आईफोन हों या कथित तौर पर सीधे चांद की तस्वीर लेने वाला सैमसंग गैलक्सी अल्ट्रा, सबका कैमरा 12 मेगापिक्सल पर खुलता है. लेकिन आईफोन 15 सीरीज में अब कैमरा डबल होकर 24 मेगापिक्सल से ओपन होगा. नतीजा बिना किसी सेटिंग के सीधे हाई क्वॉलिटी इमेज.
ये तो पुरानी बात हो गई. असल खेल ये है कि जब फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर लगा हुआ है तो फोटो भी उसी रेजोल्यूशन के आने चाहिए. अभी भी आते हैं, मगर यहां क्वालिटी उतनी जबरदस्त नहीं होती जितनी होनी चाहिए. शायद आपको लगेगा इसमें ऐप्पल की कोई बदमाशी होगी. नहीं जनाब, ये स्टोरेज का चक्कर है बाबू भईया.
सिम्पल सी बात है. तगड़ा कैमरा मतलब तगड़ा स्टोरेज. कुछ सौ फोटो से ही स्टोरेज गले तक भर जाता था. इससे निपटने के लिए ऐप्पल ने निकाला HEIF मोड. नॉर्मल JPG मोड से कम खपत वाला. इस मोड में 48 मेगापिक्सल से फ़ोटो लेने पर मोटा-माटी 5 MB का फोटो आता है. आम यूजर को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो फोटो को फोन मे देख रहा. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि 48 मेगापिक्सल का पूरा इस्तेमाल नहीं हो सकता. हो सकता है, बस कुछ सेटिंग्स को बदलना होगा. सेटिंग्स हम आपको बता देते हैं, लेकिन एक चेतावनी. इसके बाद फोटो का साइज 100 MB तक हो जाएगा. मतलब स्टोरेज का मैनेजमेंट आपको देखना होगा.
# iPhone 15 में सेटिंग्स का रुख कीजिए.
# कैमरे के अंदर फॉर्मेट का ऑप्शन मिलेगा.
# ProRAW & Resolution को इनेबल कर दीजिए (ये ऑप्शन आईफोन 15 और प्लस में मिलेगा).
# अगर आपके पास 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल है तो ProRAW Max मिलेगा.
# कैमरा ओपन करते ही HEIF Mac or RAW Max का ऑप्शन दिखेगा.
शानदार जबरदस्त जिंदाबाद फ़ोटो के लिए तैयार हो जाइए.
वीडियो: 'मजा नहीं आया" आईफोन 15 लॉन्च के बाद ऐप्पल के नए गैजेट पर एक्सपर्ट ने क्या बता दिया?