The Lallantop
Advertisement

साइबर ठगों के लिए खुला दरवाजा है आपके स्मार्टफोन का 'कच्चा' लॉगआउट, पक्का वाला सीख लें

स्मार्टफोन से लॉग आउट (Google account log out) करना वैसे तो बेसिक्स क्लीयर रखना है, मगर काश वाकई में ऐसा होता. आपको लगता है कि आपने लॉगआउट या साइन आउट कर लिया था, मगर ऐसा हुआ नहीं. आगे चलकर इसी लापरवाही ने हैकर को आपके डिवाइस में 'इन' किया और फिर आपकी पूरी निजी जानकारी को 'आउट'.

Advertisement
google and instagram siggned out from all devices
पूरे तरीक़े से साइन आउट करना बहुत जरूरी
pic
सूर्यकांत मिश्रा
6 नवंबर 2024 (Updated: 6 नवंबर 2024, 16:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपने आसपास आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि बेसिक्स क्लीयर होने चाहिए. आपने भी कई बार ऐसा दूसरों से कहा होगा. हम भी आज ऐसे ही एक बेसिक से काम की बात करने वाले हैं, जिसे बेसिक कहना भी शायद ज़्यादा ही होगा. इसे काम कहना भी शायद काम की बेइज्जती करना होगा. हम बात करने वाले हैं आपके डिवाइस से लॉगआउट (Google account log out) करने या साइन आउट करने की. पता है आप क्या कहने वाले हैं. ये भी कोई काम हुआ भला. हमारे बेसिक्स क्लीयर हैं और हम तो हमेशा लॉगआउट करते हैं.

काश वाकई में ऐसा होता, तो शायद हम लॉगआउट की बात ही नहीं करते. आपको लगता है कि आपने लॉगआउट या साइन आउट कर लिया था. मगर ऐसा हुआ नहीं. आगे चलकर इसी लापरवाही के चलते हैकर ने आपके डिवाइस में ‘इन‘ किया और फिर आपकी पूरी निजी जानकारी को ’आउट'. इसलिए आज साइन आउट करना सीखते हैं.

अधूरा नहीं, पूरा साइन आउट

जो आपको लग रहा हो कि भईया कुछ गुस्से में काहे लग रहे तो गुस्सा आप पर नहीं, बल्कि डेवलपर्स पर है. पता नहीं क्यों इन्होंने अभी तक पूरे लॉगआउट की व्यवस्था नहीं की है. बताते कैसे. सबसे पहले आपके Google अकाउंट से स्टार्ट करते हैं. आपने अपने गूगल अकाउंट से किसी भी डिवाइस पर लॉगिन किया या किसी भी ऐप पर एंट्री मारी. कोई दिक्कत नहीं. आपने उस फ़ोन या डिवाइस को बदला तो फैक्ट्री रीसेट भी मार दिया. अभी भी कोई दिक्कत नहीं.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन की बैटरी का आखिरी 1% इतनी देर तक साथ कैसे देता है?

ऐसा आपको लगता है, क्योंकि भले आपने लॉगआउट किया और फैक्ट्री रीसेट भी कर लिया. तब भी आपका गूगल अकाउंट उस डिवाइस से जुड़ा रहता है. आम यूजर के लिए भले इसका एक्सेस मुश्किल हो मगर एक साइबर ठगों के लिए तो ये खुला हुआ दरवाजा है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने गूगल अकाउंट को और उससे लॉगिन हुए ऐप्स से पूरी तरीके से लॉगआउट हों, तभी सेफ़्टी मिलेगी.

# सबसे पहले गूगल अकाउंट की प्रोफाइल फोटो पर टप्पा मारिए.

# Manage your google account पर क्लिक कीजिए.

# यहां Security नजर आएगा.

# यहां वो सारे डिवाइस और ऐप्स नजर आयेंगे जहां आपका गूगल अकाउंट लॉगिन है.

# जो डिवाइस आपके पास नहीं और जिस ऐप की जरूरत नहीं वहां से लॉगआउट कीजिए.

How to Sign Out of Your Google and instagram Account on All Devices at Once
गूगल साइन आउट

जब आप किसी डिवाइस से लॉगआउट करेंगे तो स्क्रीन पर पॉपअप आएगा कि ऐप्स अभी भी आपका डेटा एक्सेस कर सकते हैं. कहने का मतलब ख़ुद गूगल बाबा मानते हैं कि ये वाला दरवाजा खुला रहता है. इसलिए डिवाइस और ऐप से पूरी तरह बाहर निकलना जरूरी है.

ठहरिए, कहां चल दिए. हमने कहा ना कि आज लॉगआउट करना बताएंगे. अभी सिर्फ़ गूगल निपटा है और आपका प्यारा दुलारा इंस्टाग्राम बाक़ी है. बोले तो आपने फ़ोन बदल लिया, मगर आपका अकाउंट अभी भी पुराने फ़ोन में जुगजुगा रहा है. इसलिए बिना देर किए इंस्टा की होम स्क्रीन पर आ जाइए.

# यहां दाएं कोने में तीन लाइन नजर आएंगी.

# Accounts Center- Password and security

# Where you're logged in

# लॉगआउट-लॉगआउट खेल लीजिए.

अरे आप फिर निकल लिए. वापस आइए, क्योंकि अभी अपने मस्क भाई बचे हैं. मतलब ट्विटर या एक्स भी तो है.

# Settings and Support 

# Security and account access

# Apps and sessions

# Logged-in devices

अब जाइए. अजी जाइए, क्योंकि इतनी जरूरी बात आपको अपने या- मित्र-दोस्त-सखा-बंधु को भी बतानी होगी.

वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement