The Lallantop
X
Advertisement

सरकार के इस इंतजाम से 'हजार रुपये में मसाज' जैसे मेसेजों से मिलेगी आजादी!

सरकार ने एक नया पोर्टल बनाया है. नाम है- Header Information Portal.

Advertisement
how to get rid-off annoying messages massage plot govt has a solution
फालतू मेसेज से छुटकारा (image-freepik)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
3 नवंबर 2022 (Updated: 3 नवंबर 2022, 15:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हजार रुपये में मसाज करा लो, आपकी दस हजार वाली नौकरी पक्की हो गई है. हाइवे पर बढ़िया प्लॉट मिल रहा है, सिर्फ चंद रुपयों में. ऐसे मेसेज आपको भी आते होंगे. अब ये तो हमको अंदाजा लग चुका है कि ये सारे मेसेज फर्जी हैं, बेवकूफ बनाने और जेब पर डाका डालने के नए तरीके हैं. लेकिन ये मेसेज तो आते ही रहते हैं. सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ऐसे मेसेज किसी नंबर से नहीं बल्कि VX, DX, FG जैसे नंबर से आते हैं. आखिर इससे निपटने का कोई तरीका? बिल्कुल है, वो भी सरकार की तरफ से.

वैसे तो फालतू के मेसेज, प्रोमोशन कॉल, स्पैम मेसेज से बचने का एक तरीका डू नॉट डिस्टर्ब (DND) भी है. फुल डीएनडी काफी हद तक काम करता है. लेकिन ये नामुराद मेसेज कहीं ना कहीं से घुस ही आते हैं. आपके स्मार्टफोन का इनबिल्ड ब्लॉक सिस्टम भी इनके आगे पानी मांगता है. साफ समझ आता है कि दर्द बहुत बड़ा है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इसका इलाज निकल आया है. सरकार ने एक नया पोर्टल बनाया है. नाम है- Header Information Portal.

नाम से ही साफ समझ आता है कि ये नंबर की जगह हेडर से आने वाले मेसेज से निपटने का जुगाड़ है. अब करना क्या है आपको, वो भी समझ लीजिए.

# सबसे पहले पोर्टल पर जाइए. 

# अपने ईमेल एड्रेस और नाम को एंटर कीजिए. 

# मेल पर आई OTP से लॉगइन कीजिए. 

 # स्क्रीन पर प्रीफिक्स और हेडर एंटर कीजिए. 

 # आपको पता चल जाएगा कि मेसेज किसने भेजा है. 

अब सवाल होगा कि इससे होगा क्या. आपके पास संबंधित कंपनी, एजेंसी का डिटेल होगा. फोन घुमाइए और उनसे कहिए. भैया मैंने कौन सा गुनाह किया है जो आपके डेटा बेस में मेरा नंबर हिलोरे मार रहा. तुरंत हटाइए. अगर वो ऐसा नहीं करते तो आप टेलिकॉम डिपार्टमेंट से उनकी शिकायत कर सकते हैं या आप खुद लीगल एक्शन ले सकते हैं. वैसे पोर्टल पर कई सारी कंपनियों की लिस्ट भी दी हुई है जो प्रमोशन वाले मेसेज भेजते हैं.

हाल फिलहाल पोर्टल नया-नया है तो यहीं से ब्लॉक करने का ऑप्शन नहीं है. लेकिन अगर भविष्य में ये ऑप्शन आया तो फिर मौज होना तय है.  

वीडियो: चोरी हुआ मोबाइल खोजने में सरकार का वेब पोर्टल मदद करेगा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement