मोबाइल चोरी हुआ, और पहले से ये सेटिंग नहीं की हुई तो लंबा चूना लग सकता है!
स्मार्टफोन चोरी हो जाने पर आप थाने में रपट लिखाएं या फिर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर सिम बंद करवाएं. उसके पहले अपने स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग्स कर लें. सिम पर ताला लग जाएगा और फिर उसका गलत इस्तेमाल करना तकरीबन असंभव होगा.
फोन चोरी हो जाना, गिर जाना या फिर किसी अनजान व्यक्ति के हाथ लग जाना एक कड़वी सच्चाई है. ऐसा किसी के भी साथ कभी भी हो सकता है. दुखद है मगर इससे ज्यादा दुखद डेटा की चोरी और साइबर फ्रॉड का डर. एकदम कोढ़ में खाज जैसा. कितने ही किस्से पढ़ने को मिल जाते हैं जब फोन चोरी होने के बाद सिम निकालकर फ्रॉड को अंजाम दिया गया. लाखों रुपये निकाले, लेकिन उसी सिम का बेजा इस्तेमाल करके ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसे अपराध भी किए गए. सवाल ये कि क्या सिम के गलत इस्तेमाल को रोकने का कोई जुगाड़ है. जवाब है बिल्कुल (Sim Lock Feature) वो भी स्मार्टफोन के अंदर.
स्मार्टफोन चोरी हो जाने पर जाहिर सी बात है आप थाने में रपट लिखवाएंगे या फिर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सिम बंद करवाएंगे. मगर इसकी नौबत आने से पहले अपने स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग्स कर लें. सिम पर ताला लग जाएगा और फिर उसका गलत इस्तेमाल करना तकरीबन असंभव होगा.
सिम पर ताला जड़ने का प्रबंधसाइबर क्राइम और फर्जीवाड़े से बचने के कई तरीके हैं. हमने भी कई बार इनके बारे में बताया है. हम और आप इनका इस्तेमाल भी करते हैं मगर इस चक्कर में सिम को भूल जाते हैं. इधर फोन गायब उधर सिम बाहर और फिर जो होगा वो अपराधी की मर्जी पर. जितनी देर में आप नेटवर्क ऑपरेटर को बोल कर सिम बंद करवाएंगे उतनी देर में तो खेला हो चुका होता है. आजकल सिम बैंक अकाउंट से लेकर आधार कार्ड से लिंक होते हैं. तो सिम का एक्सेस लंबा चूना लगवा सकता है. मतलब फोन तो गया ही और साथ में मेंटल और फाइनेंसियल दिक्कत अलग से दे गया.
कुछ और गड़बड़ हुई तो कानूनी पचड़े भी मुंह बाए खड़े रहते हैं. कठिन भाषा में कहें तो मुसीबत ही मुसीबत. एक आसान सा उपाय बता देते हैं. अंग्रेजीदा होकर कहें तो बैक टू बेसिक्स टाइप.
# सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स का रुख कीजिए.
# फिंगरप्रिंट और पासवर्ड सेटिंग्स का रुख कीजिए.
# यहां ‘Sim Card Lock’ का ऑप्शन नजर आएगा.
# अगर नजर नहीं आता तो सेटिंग्स में सीधे टाइप कर लें.
# अब इसको इनेबल कर लीजिए.
# इनेबल करने के लिए आपको पिन बनाना होगा.
# अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं तो सेटिंग्स में मोबाइल डेटा के अंदर सिम पिन का ऑप्शन मिल जाएगा.
लो जी हो गया काम. अब अगर आपका फोन रीस्टार्ट हुआ या किसी और मोबाइल में आपकी सिम डाली गई तो बिना पिन के काम नहीं बनेगा. फ्रॉड से बचने की कोई गारंटी तो नहीं मगर ऐसा करने से काफी हद तक बचाव हो सकता है. फोन चोरी होने पर सिर्फ फोन जाने का दुख होगा. बाकी फटके नहीं लगेंगे. हां सिम का ताला लगाने वाले पिन को आप याद जरुर रखें वरना अगर आपने फोन बदला या रीस्टार्ट किया तो फिर नई सिम इशू कराना पड़ेगी. वैसे आजकल के कई स्मार्टफोन में e-sim का भी फीचर होता है जो काफी सेफ माना जाता है. अगर है तो बेशक इस्तेमाल कीजिए.
वीडियो: 'जवान' के एक सीन को देखकर पब्लिक शाहरुख से क्यों बोली 'यू आर वेरी चालाक ब्रो...'?