ट्विटर X पैसे बांट रहा है, लोग फोटो डाल जश्न मना रहे, क्या है असली कहानी?
X की पैसों की बरसात से क्या आप भी कर सकते हैं कमाई?
पैसे वसूल हो गए रे भैया. मेहनत सफल हो गई. अब मजा आएगा. ऐसा हम नहीं, बल्कि ट्विटर पर कई सारे यूजर्स बोल रहे हैं. इतनी भयंकर, महा भयंकर टाइप की खुशी का कारण दरअसल ट्विटर या कहें X से आने वाला पैसा है. हुआ ये है कि X ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई लोगों को रुपया देना शुरु कर दिया है. तकनीक की भाषा में कहें तो मोनेटाइजेशन शुरू कर दिया है. पिछले हफ्ते से ट्विटर पर ऐसे स्क्रीनशॉट्स की भरमार है और अच्छी बात ये है कि आप भी ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए करना क्या होगा, वो हम स्टेप बाई स्टेप बता देते हैं.
कमाई का शेयर होगा शेयरट्विटर (अब X) पर मोनेटाइजेशन का ऐलान Elon Musk ने पहले ही कर दिया था. पिछले महीने ही इस प्लेटफॉर्म पर रेवेन्यू शेयरिंग शुरू किया गया है. प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के ट्वीट्स के रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापन के बदले उन्हें पैसा मिलेगा. माने कि कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई का एक हिस्सा यूजर्स से शेयर करेगी. भारत में भी कई यूजर्स को ये पेमेंट मिल रही है. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. बोले तो अगर आप एलिजिबिलिटी की सभी शर्तों को पूरा करेंगे, तभी आपको X यानी ट्विटर से पेमेंट मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
# Twitter यानी X पर मोनेटाइजेशन के लिए सबसे पहले आपके पास ब्लू सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.
# जैसा कि आपको मालूम है कि X का ब्लू टिक अब पैसे देकर मिलता है. स्मार्टफोन पर 900 रुपये महीने और वेब वर्जन पर 650 रुपये खर्च करके ब्लू टिक लिया जा सकता है.
# कम से कम 500 फॉलोवर्स का भी प्रबंध होना चाहिए.
# यूजर्स के पास उनके कंटेंट पर पिछले 3 महीने में कम से कम 15 मिलियन मतलब 1.5 करोड़ इम्प्रेशन होने चाहिए.
# पहले ये लिमिट 5 मिलियन (50 लाख) थी. अब इसको बढ़ाकर डेढ़ करोड़ किया गया है.
# इम्प्रेशन का गुणा-गणित भी जान लीजिए. उदाहरण के लिए आपने कोई ट्वीट (पोस्ट) किया और वो 100 दूसरे यूजर्स की टाइम लाइन से गुजरा तो 100 इम्प्रेशन हुए. यूजर ने पोस्ट को क्लिक किया या नहीं, उसको लाइक किया या रिप्लाई किया. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इम्प्रेशन का डिटेल आप प्रोफ़ाइल सेक्शन में 'Post Activity' के अंदर देख सकते हैं.
# यूजर्स को क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होगा.
# अगर कोई झोल किया मतलब रेवेन्यू शेयरिंग के नियमों को तोड़ा तो प्रोग्राम से बाहर कर दिया जाएगा.
# X से मिलने वाले पैसों को क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन पर जाना होगा.
# यहां आपको ‘Join and Setup Payouts’ का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आप Stripe पर पहुंच जाएंगे.
# Stripe एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है. इसके जरिए ही आप अपनी पेमेंट को निकाल सकेंगे.
# आने वाले टाइम में कई और पेमेंट सर्विसेस प्लेटफॉर्म पर इनेबल होंगी.
# क्रिएटर के अकाउंट में जैसे ही 50 डॉलर मतलब मोटा-माटी 4 हजार रुपये होंगे, तो उसको निकाला जा सकेगा.
हालांकि, यूजर्स को पेमेंट कितना मिलेगा इसके बारे में X ने अभी तक नहीं बताया है. मतलब फॉर्मूला क्या होगा, वो साफ नहीं है. शायद आने वाले समय में मस्क इसका केलकुलेशन पब्लिक से साझा करें.
वीडियो: एलन मस्क ने ट्विटर का नाम अब X कर दिया है, पहले क्या-क्या X कर चुके हैं?