बात तो हमें Google Photos के एक धांसू फीचर की करनी है लेकिन पहले थोड़ा iPhone केबारे में बतिया लेते हैं. इस साल जब आईफोन 13 सीरीज लॉन्च हुई तब एक फीचर के बारेमें बहुत बात की गई. सिनेमैटिक मोड नाम का यह फीचर वीडियो में डेप्थ इफेक्ट औरखूबसूरत फोकस देने का काम करता है. अब ये तो आईफोन का फीचर हो गया, लेकिन वो तोसबके पास हो ये जरूरी नहीं. आईफोन आपके पास हो या ना हो लेकिन गूगल फोटोज ऐप आपकेफोन में होगा ही और यही ऐप आपके फोटो को देगा सिनेमैटिक इफेक्ट. Cinematic Photosनाम के इस फीचर के बारे में पिछले साल गूगल ने बताया था और 2021 से ये सभी के लिएउपलब्ध है. जीवन के किसी भी पल को फिर से जीने का सबसे बढ़िया साधन है मेमोरीज़.मेमोरीज या यादों के साथ उस पल को फिर से जिया जा सकता है और यादें कैद होती हैंफोटोज में. सिनेमैटिक फ़ोटोज़ की मदद से आप इन यादों को जीवंत और वास्तविक बना सकतेहैं. आपको लगेगा कि आप उस पल में वापस चले गए हैं. गूगल ने ऐसा करने के लिए मशीनलर्निंग का सहारा लिया है. मशीन लर्निंग से इमेज की डेप्थ को प्रोसेस करके एक 3Dरिप्रजेंटेशन तैयार किया जा सकता है. जीवंत और वास्तविक से मतलब फोटो में वीडियोजैसा फील आने से है. कमाल की बात ये है कि आपके फोटो में पहले से कोई डेप्थ इफेक्टनहीं भी है तो भी वर्चुअल कैमरे की मदद से स्मूथ पैनिंग इफेक्ट बनाया जा सकता है.सिनेमैटिक फ़ोटोज प्रोसेस होने के बाद एकदम जीवंत हो जाएंगे. अब आपको लगेगा कि हमआपको बताएंगे कि ये सब करना कैसे है तो ऐसा कुछ भी नहीं है. गूगल ने इस बात काबखूबी ध्यान रखा है और आपको सिनेमैटिक फोटोज के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है.आपको बस अपना गूगल फोटोज़ ऐप अपडेट करना है. एक बार आपका ऐप अपडेट हो गया तो गूगलफोटोज ऐप में प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए. फिर फोटो सेटिंग्स में जाइए. सेटिंग्स मेंमेमोरीज का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद मेमोरीज में एडवांस का ऑप्शन होगा. यहां पर आपकोसिनेमैटिक फ़ोटोज़ का ऑप्शन दिखेगा जिसको आपको इनेबल करना है. एक बात का ध्यान रखिए,इस विकल्प को चुनने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपकी मर्जी चलेगी. आप खुद सेकिसी भी फोटो को 3D इफेक्ट में नहीं बदल सकते. गूगल खुद से तय करेगा कि कौन सा फोटोकनवर्ट करना है और कौन सा नहीं. गूगल फोटोज ऐप के मेमोरीज टैब में जो भी फोटो होतेहैं, इन्हीं मेमोरीज फोटो में से गूगल खुद तय करेगा कि किस फोटो को 2D से 3D मेंकिया जा सकता है. मतलब मशीन लर्निंग देखेगी समझेगी और सिनेमैटिक फ़ोटोज़ में कनवर्टकरेगी. आपकी फोटो तैयार हो गई तो फोटो ग्रिड में रीसेन्ट हाइलाइट्स में दिखने चालूहो जाएंगे. सिनेमैटिक फोटो बनाने में गूगल की पूरी मर्जी चलेगी लेकिन यदि आपनेनोटिफिकेशन ऑन कर रखा है तो जब भी कोई फोटो कनवर्ट होगा आपको पता चलेगा. आप इन फोटोमें कोई म्यूजिक ऐड नहीं कर सकते और मल्टीपल फोटो भी नहीं बना सकते. हां, आप चाहेंतो इन फोटो को सेव जरूर कर सकते हैं. सेव करने के लिए "सेव सिनेमैटिक फोटोज" ऑप्शनपर क्लिक करना होगा. आप यदि इन फ़ोटोज़ को किसी से शेयर करना चाहते हैं तो इनकोवीडियो फॉर्मेट में ऐसा किया जा सकता हैं.