The Lallantop
X
Advertisement

अब गूगल मैप्स में स्क्रीन पर नजर आएंगी इमोजी, नया फीचर बहुत चलने वाला है!

Whatsapp की गपशप से लेकर एसएमएस और ईमेल के बाद अब गूगल मैप्स में भी इमोजी का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Advertisement
Google has dropped a GIF via its official X handle showcasing the functionality of emojis on Maps. Tapping on a location on a map opens up a new menu, where users can tap on the Save button.
गूगल मैप्स में इमोजी (तस्वीर: पिक्सेल)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 16:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Whatsapp पर दिनभर गपशप हो रही हो या SMS पर आधिकारिक बातचीत, एक बात सबसे ज्यादा कॉमन है. इमोजी का भरके इस्तेमाल. जनरेशन Z तो कई दफा टेक्स्ट से ज्यादा इमोजी में ही बतिया लेते हैं. आजकल तो कई सारी आधिकारिक बातचीत में भी इमोजी का इस्तेमाल होता है. कहने का मतलब इमोजी का रौला है. सोचकर देखिए अगर यही इमोजी मैप्स में इस्तेमाल करने को मिले तो. मतलब मैप्स की बोरिंग सी स्क्रीन पर अगर स्माइली से लेकर हार्ट और हग फेस वाली इमोजी फड़फड़ाने लगे तो. मौज आएगी. आपकी इसी मौज का इंतजाम गूगल बाबा ने किया है.

लोकेशन में नजर आएगी इमोजी 

गूगल मैप ने एकदम नया झक्कास वाला फीचर रोलआउट किया है. अब मैप्स में लोकेशन को दिखाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल हो सकेगा. शायद आपको इतना पढ़कर लगेगा कि इससे तो रायता फैल जाएगा. पूरी स्क्रीन पर इमोजी कुमार ही नजर आएंगे. चिंता नक्को. आप ठंडा पानी पियो क्योंकि हमारी इस उलझन का खयाल गूगल बाबा को है. पहले जरा गूगल मैप का ट्वीट बोले तो पोस्ट देखिए.

आप मैप में सेव की हुई लोकेशन को इमोजी से बदल सकेंगे. माने कि मैप में वो लोकेशन जैसे घर या ऑफिस जो सेव रहता है वहां होम से लेकर से लेकर सर दर्द (ऑफिस के लिए) वाली इमोजी लगा सकते हैं. ऐसा करने से किसी और के मैप पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन घर के आइकन में दिल वाली इमोजी देखकर आपको जरूर सुकून मिलेगा. ऐसा करने के लिए करना क्या होगा. वो भी जान लीजिए.

# सबसे पहले फोन में गूगल मैप ओपन कर लीजिए.

# अब पिन की हुई या सेव की हुई लोकेशन पर टैप कीजिए.

# आमतौर पर मैप में घर से लेकर ऑफिस की लोकेशन पहले से पिन होती है. अगर नहीं तो सेटिंग्स में इसका ऑप्शन मिल जाएगा.

# अब उस सेव की हुई लोकेशन पर टैप कीजिए.

# यहां एडिट और चेंज का ऑप्शन दिख जाएगा.

# एडिट पर क्लिक करके अपने पसंद की इमोजी लगा डालिए.

# अगर ऑप्शन नहीं दिखे तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर ऐप अपडेट कर लीजिए.

वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement