The Lallantop
X
Advertisement

किसी को फील गुड कराना हो या किलसाना, Google Emoji Kitchen आपका काम आसान करेगा

टेक दिग्गज गूगल ने अपनी रसोई को सभी के लिए खोल दिया है. गूगल ने साल 2020 में Google Emoji Kitchen फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स Gboard पर इमोजी को मिक्स करके फनी इमोजी बना सकते थे. फीचर बहुत सीमित था लेकिन अब कंपनी ने इसमें बहुत कुछ जोड़ दिया है.

Advertisement
Google announced Emoji Kitchen in 2020 for Gboard for Android. The feature a enables users to create custom emoji stickers by combining different emojis.
गूगल की रसोई से निकलेगी इमोजी (तस्वीर: Unsplash.com)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
14 सितंबर 2023 (Updated: 14 सितंबर 2023, 17:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp पर बतिया रहे या एसएमएस पर गपिया रहे. ईमेल पर वार्तालाप हो रहा या बेफिक्री में टाइम पास. एक बात बड़ी कॉमन है. इमोजी का इस्तेमाल. क्या जनरेशन Z और क्या सूट-टाई वाले प्रोफेशनल. सब इमोजी का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं. दिखने में सब चंगा सी, लेकिन एक मामला गंदा सी. आप और हम उसी इमोजी का इस्तेमाल कर पाते हैं जो पहले से स्मार्टफोन या लैपटॉप में मौजूद होती है. काश ऐसा होता कि अपने मन की इमोजी बनाने का जुगाड़ होता. अब इस काश की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि Google कुछ ऐसा जुगाड़ लाया है.

टेक दिग्गज गूगल ने अपनी ‘रसोई’ को सभी के लिए खोल दिया है. कंपनी ने साल 2020 में Google Emoji Kitchen फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स Gboard पर इमोजी को मिक्स करके फनी इमोजी बना सकते थे. अभी तक फीचर बहुत सीमित था, लेकिन अब कंपनी ने इसमें बहुत कुछ जोड़ दिया है.

कंपनी के मुताबिक इमोजी फीचर को अब गूगल सर्च के साथ iPhone यूजर्स के लिए भी ओपन कर दिया है. गूगल इमोजी किचन की मदद से यूजर्स अपने मनमाफिक इमोजी बना सकेंगे. इसके साथ में यूजर्स अलग-अलग किस्म के कॉम्बिनेशन से भी नए-नए इमोजी जनरेट कर पाएंगे. गूगल की रसोई डेस्कटॉप से लेकर स्मार्टफोन, टैबलेट के लिए सिंक होगी. कहने का मतलब एक जगह इमोजी बनाइए और सभी जगह इस्तेमाल कीजिए.

गूगल की रसोई से अपने मन का खाना खाने के लिए, मतलब इमोजी चुनने के लिए करना क्या होगा. वो भी जान लीजिए.

# सबसे पहले गूगल सर्च ओपन कीजिए और टाइप कीजिए "Emoji Kitchen".

# "Get cooking" पर टप्पा मारिए. 

Google has a new feature, now can you create your own custom emoji, here is how.
गूगल किचन 

# स्क्रीन के लेफ्ट साइड इमोजी की लिस्ट फड़फड़ करती नजर आएगी.

# सबसे पहले कोई एक इमोजी चुन लीजिए.

# गूगल बाबा का AI काम पर लगेगा और उस इमोजी से मिलती जुलती दूसरी इमोजी स्क्रीन पर नजर आने लगेंगी. 

# दूसरी इमोजी पर टैप करते ही एक नई इमोजी के दर्शन आपको होने लगेंगे. 

Google has a new feature, now can you create your own custom emoji, here is how.
गूगल किचन 

# कंट्रोल C और कंट्रोल V मतलब कॉपी पेस्ट करके जिधर मन करे उधर चिपका दीजिए. 

# अगर गूगल के बताए इमोजी कॉम्बिनेशन से आपका मन नहीं भरे तो यहीं पर आपको "Random" बटन भी मिलेगा. नाम से ही जाहिर है अलबेले इमोजी कॉम्बिनेशन का प्रबंध हो जाएगा.

वैसे गूगल मैप्स में इमोजी देखने का मन हो तो जरा इधर क्लिक कर लीजिए. 

वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement