The Lallantop
X
Advertisement

जबरदस्त डिस्काउंट पर सेकंड हैंड कार खरीदनी है तो ये रास्ता काम बना देगा!

आधे दाम पर भी कार मिल सकती है वो भी एकदम सटीक हालत में...

Advertisement
Get a second-hand car at half price from these websites: e-Auction India.com, e-Auction India.in
बढ़िया डिस्काउंट में कार लेने का जुगाड़
pic
सूर्यकांत मिश्रा
12 मई 2023 (Updated: 12 मई 2023, 17:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कार खरीदने वाले कई तरीके के होते हैं. सब डिपेंड करता है जेब और शौक पर. खैर हम बात ऐसे लोगों की कर रहे हैं जिनको कार तो लेनी है, मगर पैसा कुछ कम पड़ रहा. कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो पहले सेकंड हैंड कार लेकर सीखना चाहते हैं. फिर परफेक्शन के बाद नई कार लेने का प्लान करते हैं. पर सवाल ये कि ऐसे लोग जाएं कहां जो सही डील मिल जाए. तो इसमें थोड़ी मदद हम आपकी कर देते हैं. 

कहां से आती हैं पुरानी कारें?

पहले एक जरूरी जानकारी. पुरानी या सेकंड हैंड कारों से मतलब ऐसी कारें जिनकी ईएमआई तय समय पर चुकाई नहीं गई और संबंधित बैंक या एजेंसी ने इनको जब्त कर लिया. अब जब्ती तो हो गई लेकिन पैसा भी तो वसूलना है. इसलिए इनकी नीलामी की जाती है. पुराने तरीके में बाकायदा अखबार में मुनादी पीट के ऐसा किया जाता था. आज भी होता है लेकिन हर बैंक की नीलामी को ट्रेस करना अपने आप में सिरदर्द है. ऐसे में डिजिटल तरीके बहुत काम के हैं. घर बैठे सारा काम हो जाता है. तो कौन सी हैं ये वेबसाइट. चलिए जानते हैं.

e-Auction India.com

इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस काफी सरल है. होम पेज पर आपको नीलामी से जुड़े कई विकल्प मिल जाते हैं. जैसे प्रॉपर्टी या व्हीकल. आप अपने शहर के हिसाब से भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.

# हमने दिल्ली शहर के लिए ऑप्शन देखे

# तमाम बैंक के व्हीकल यहां लिस्ट हैं

# आप चाहें तो अपनी पसंद का बैंक भी चुन सकते हैं.

# अच्छी बात ये है कि व्हीकल का दाम सबसे पहले ही दिख जाता है.

# व्यू मोर पर क्लिक करते ही बाकी जानकारी भी स्क्रीन पर नजर आती है.

# कार की सारी डिटेल, नीलामी की स्टार्ट और एंड डेट और साथ में बैंक के अधिकारी का कॉन्टेक्ट नंबर भी मिलता है.

# अपना व्हीकल पसंद कीजिए और बैंक से संपर्क कीजिए. 

e-Auction India.in

भारत सरकार के नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) का डेवलप किया हुआ पोर्टल है ये. ई-ऑक्शन इंडिया पर सरकार कई तरह की नीलामी आयोजित करती है. मसलन एग्रीकल्चर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप तक. इस पर चर्चा फिर कभी. अभी हम बेकार की बातों की जगह कार की बात करते हैं.

# वेबसाइट ओपन कीजिए.

# होम पेज पर Auctions by product category पर क्लिक कीजिए.

# प्रोडक्ट केटेगरी में shipping/transportation/Vehicle को सेलेक्ट कीजिए.

# डेट सेलेक्ट कीजिए और रिजल्ट सामने.

# केंद्र से लेकर राज्य सरकार क्या नीलामी कर रही उसका ब्योरा सामने होगा.

# आप दूसरे और फ़िल्टर लगाकर भी सर्च कर सकते हैं. जैसे कीमत के हिसाब से. 

# सारी डिटेल आपको देखने को मिलेंगे जैसे कौन से RTO का व्हीकल है. कब लिया गया और कब जब्त हुआ. नीलामी कब ओपन होगी और कब क्लोज़.

एक बात ध्यान रखें. इस वेबसाइट पर अपने मन मुताबिक व्हीकल के लिए आपको थोड़ा समय बिताना होगा या कहें रेगुलर विजिट करना होगा. एक बार जो आपको अपने पसंद का व्हीकल मिल गया तो आप नीलामी की प्रोसेस में भाग ले सकते हैं. आपको इसके लिए लॉगिन करना होगा और सारे जरूरी डिटेल भरने होंगे. 

आखिर में एक जरूरी बात. सेकंड हैंड कारों का मार्केट जितना बड़ा है उतना रिस्क वाला भी है. हमेशा पूरी जांच-पड़ताल करके ही गाड़ी खरीदें. चाहें तो किसी ऑटो एक्सपर्ट से भी बात कर सकते हैं. कई ऑटो एक्सपर्ट मामूली सी फीस में गाड़ी की पुरी कुंडली आपके लिए बांच देते हैं. 

वीडियो: मास्टरक्लास: मोदी सरकार ने डीजल वाहनों पर ये प्रस्ताव मान लिए तो दिक्कत हो जाएगी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement