The Lallantop
Advertisement

मुफ्त पैन कार्ड बनवाना है बेहद आसान, तरीका नहीं जानते तो आज जान लें

सिर्फ 10 मिनट में पैन नंबर जनरेट हो जाता है.

Advertisement
Get a free PAN card in 10 minutes from the income tax website
इन्सटेंट पैन कार्ड (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
27 अप्रैल 2023 (Updated: 27 अप्रैल 2023, 15:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आजकल पैन कार्ड बनवाना भी बहुत आसान हो गया है. गए वो जमाने जब दलालों के भरोसे ये काम होता था. बस NSDL की वेबसाइट विजिट करने की देर है और कुछ दिनों में सीधे घर या ऑफिस में पैन कार्ड डिलीवर हो जाता है. इतना पढ़कर यकीनन आपको 'अरे भाई कहना क्या चाहते हो' वाला मीम याद आ रहा होगा. मतलब इसमें बताने जैसा क्या है. बताने वाली है फीस, जो पैन कार्ड बनवाने के लिए लगती है. मगर एक जुगाड़ से पैन कार्ड मुफ़्त में बन सकता है. कोई उल्टा रास्ता नहीं, सीधे इनकम टैक्स की वेबसाइट से.

Pan Card बनेगा मुफ़्त में 

पैन कार्ड (Pan Card), मतलब हमारी आय से जुड़ा सबसे जरूरी दस्तावेज. बिना पैन कार्ड के इनकम और इनकम-टैक्स की गाड़ी आगे बढ़ने से रही. 10 अंकों का परमानेंट अकाउंट नंबर आपसे जुड़ी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने साथ रखता है. अब जो दलाल से बनवाने गए तो कितना पैसा लगेगा वो उसकी मर्जी पर है. वेबसाइट पर अप्लाई किया तो 109 रुपये और 74 पैसे (93 रुपये+जीएसटी ) का भुगतान करना पड़ेगा. लेकिन अगर हमारे बताए तरीके से अप्लाई करेंगे तो ये फीस नहीं लगेगी. इतना ही नहीं, पैन कार्ड नंबर भी हाथों-हाथ जनरेट हो जाएगा. करना क्या होगा वो स्टेप-बाई-स्टेप समझ लेते हैं.

# आयकर विभाग की वेबसाइट ओपन कर लीजिए.

# होम पेज पर क्विक लिंक में Instant E-Pan का ऑप्शन नजर आएगा.

# क्लिक करते ही सामने चार जरूरी जानकारी नजर आती हैं.

# ये पेपरलेस प्रोसेस है.

# 10 मिनट में पैन नंबर जनरेट हो जाता है.

# फिजिकल पैन कार्ड जितनी वैल्यू है.

# सिर्फ आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर चाहिए होगा.

# Get New e-Pan पर क्लिक कीजिए.

# आधार नंबर एंटर करके OTP से वेरिफाई कीजिए.

# पैन नंबर जनरेट हो जाएगा जिसको आप बाकायदा डाउनलोड भी कर सकते हैं.

कुछ बातें जो जिनका ध्यान रखना जरूरी है. जैसे आपका पहले से कोई पैन कार्ड नहीं होना चाहिए. e-Pan प्रोसेस माइनर के लिए नहीं है. मतलब आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. वैसे 18 साल से कम होने पर भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन वो पुराने प्रोसेस से होता है. वेबसाइट पर विजिट करके और फीस भरकर. 

वीडियो: आयकर विभाग ने आधार कार्ड को लेकर नया नियम बनाया है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement