कहते हैं कि कोई झूठ अगर 100 बार बोला जाए तो सच लगने लगता है. ऐसा होता है यानहीं, वो बहस का विषय है. लेकिन, ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart शायद इस तरीके पर पूरायकीन करती है कि गलती करो और माफी मांगे जाओ. ऐसा अगर एक बार हो या साल-छह महीनेमें, तो शायद अजीब नहीं लगे. लेकिन अगर लगातार बेकार प्रोडक्ट डिलेवर हों, नकलीप्रोडक्टस भेजे जाएं तो इसको क्या कहेंगे. इसका फैसला आप कीजिए, हम बस आपको पूरामामला बताते हैं.