Diwali Gift Ideas: सोन पापड़ी के बजट में बेस्ट दिवाली गिफ्ट हमसे जान लें
दिवाली के मौके पर हम आपको सोन पापड़ी के बजट के अल्ले-पल्ले कुछ गिफ्ट आइडिया के बारे में बताएंगे. 500 रुपए के भीतर के ये तोहफे देकर आप अपनों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.
दिवाली के मौके पर अपनों को गिफ्ट देने का चलन है. दोस्तों, पड़ोसियों, सगे-संबंधियों को लोग गिफ्ट देते हैं. मगर इस चक्कर में कई बार अच्छा-खासा बजट लग जाता है. जेब को ध्यान में रखते हुए बेस्ट गिफ्ट का चुनाव करना कोई आसान काम नहीं होता है. ऐसे में कई बार सोन पापड़ी के बॉक्स से भी काम चलाना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम आपको सोन पापड़ी के बजट के अल्ले-पल्ले कुछ गिफ्ट आइडिया (Diwali Gift Ideas) के बारे में बताएंगे. 500 रुपए के भीतर के ये तोहफे देकर आप अपनों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.
अरोमा डिफ्यूजर एंड ऑयल्सदिवाली पर घर को खुशबू के साथ महकाने के लिए आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को अरोमा डिफ्यूजर गिफ्ट कर सकते हैं. 500 के बजट में आपको एक से बढ़कर एक डिफ्यूजर मिल जाएंगे. अरोमा अगरबत्ती और अरोमा ऑयल्स के बेस्ट ऑप्शन इस बजट में उपलब्ध है. कई सारे पोर्टल तो बाकायदा नाम लिखकर और गिफ्ट पैक करके भी ऐसे प्रोडक्टस उपलब्ध करवाते हैं.
इंडोर प्लांटदिवाली के मौके पर आप अपनों को इंडोर प्लांट देकर डबल खुशी दे सकते हैं. ये प्लांट घर की खूबसूरती में ना सिर्फ चार-चांद लगाते हैं बल्कि पॉल्यूशन को आसानी से एब्जॉर्ब भी कर लेते हैं. ऑप्शन के तौर पर Areca Palm गिफ्ट में दिया जा सकता है. इसे लिविंग रूम प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. ये प्लांट अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन तो देता ही है, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) भी सोखता है. स्नेक प्लांट भी एक ऐसा ही ऑप्शन है. इनका बजट भी 500 रुपये के अल्ले-पल्ले होता है.
सोलर लाइटये आजकल का नया ट्रेंड है. सोलर लाइट हर डिजाइन और हर बजट में मिलती है. घर की बालकनी से लेकर गार्डन और नर्सरी में आराम से फिट हो जाती है. इनके अंदर सोलर से चार्ज होने वाली बैटरी लगी होती है तो वायर वगैरा का कोई झंझट ही नहीं. खटका (बटन) दबाकर चालू-बंद करने का भी प्रॉब्लम नक्को. शाम होते खुद से चालू और सुबह होते अपने से बंद.
मोबाइल स्टैंडहम सभी के पास मोबाइल तो होता है, लेकिन उसको सलीके से रखने के लिए कोई स्टैंड देखने को नहीं मिलता. आप इस ऑप्शन को गिफ्ट के तौर पर देकर सभी को चौंका सकते हैं. मोबाइल स्टैंड 200 रुपये से स्टार्ट हो जाता है. मोबाइल स्टैंड में भी कई सारे पोर्टल पर्सनल टच का ऑप्शन देते हैं. अगर किसी का नाम लिखकर इसको गिफ्ट करेंगे तो अपने प्रभाव का अंदाजा खुद लगा लीजिए.
गिफ्ट कार्डये सबसे सेफ ऑप्शन है. मतलब दिवाली पर जब सोच-सोचकर दिमाग का दही हो जाए तो एक बढ़िया सा गिफ्ट कार्ड थमा दीजिए. आजकल तो डिजिटल का जमाना है तो फिर सारा काम एक क्लिक में हो जाएगा. ई-कॉमर्स कंपनियों से लेकर गूगल प्ले, ऐप स्टोर, क्लोदिंग ब्रांड के गिफ्ट वाउचर हर बजट में आसानी से मिल जाते हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: YRF वालों ने सलमान खान की 'टाइगर 3' को दिवाली पर रिलीज़ करने की गजब स्ट्रैटजी बनाई है