UPI से पेमेंट करने के लिए आपने ऐप ओपन किया और पता चले की पेमेंट ही नहीं हो रहा.ऐप भी ढंग से काम कर रहा और नेटवर्क भी बढ़िया है, तो हुआ क्या है? पूरे चांस हैंकि आपकी दिन की UPI लिमिट खत्म हो गई हो. आपको क्या लगा था, UPI है तो कितनी ही बारपेमेंट हो जाएगा? और कितना भी पेमेंट हो जाएगा? ऐसा नहीं है. ‘पानी पिलाए जाओ औरगाना गवाये जाओ’ नहीं चलेगा. UPI दिन में कितनी बार होगा और कितने तक का होगा, इसकीएक सीमा है. कितनी है सीमा (Dailiy Transaction Limit UPI), वो हम आपको बताते हैं.सबसे पहले बात UPI की देखरेख करने वाली ऐजेंसी NPCI की. इनकी गाइडलाइन के मुताबिक,एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपये UPI से ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि, येलिमिट भी आपका बैंक तय करता है. मसलन कैनरा बैंक में ये लिमिट है 25,000 रुपये है.वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पूरे एक लाख खर्च करने देता है.Hi, a user can send upto Rs 5000 per transaction and a daily transfer limit uptoRs.1,00,000 daily. Thank you.— UPI (@UPI_NPCI) March 10, 2022कितनी बार पेमेंट कर सकते हैंदिन में बीस बार. एक बार जो ये लिमिट पूरी हुई, तो आपको अगले 24 घंटे तक इंतजारकरना होगा. ये एक स्टैंडर्ड लिमिट है और यहां भी बैंक अपने हिसाब से इसको तय करसकते हैं. अब जानते हैं कि पेमेंट ऐप्स ने क्या लिमिट बना रखी है.PHONEPE UPIएक दिन में UPI से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सीमा है 1,00,000 रुपये. हालांकि,यहां भी आपके बैंक के रोल मायने रखता है. मतलब वहां से क्या लिमिट सेट है. बात करेंट्रांजैक्शन की तो 10 से 20 लेनदेन रोज किए जा सकते हैं. ये भी आपका बैंक ही तयकरेगा. इसलिए बेहतर होगा आप अपने बैंक से कनफर्म कर लें.GPAY UPIसारे ऐप्स और बैंक अकाउंट मिलाकर आप दिन के 10 UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. लिमिटआपको यहां भी लाख रुपये रोज की ही मिलेगी.PAYTM UPIPaytm पर कार्यक्रम थोड़ा अलग है. दिन के साथ घंटे पर भी लिमिट है. आप दिन भर में एकलाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन एक घंटे में सिर्फ 20 हजार रुपय ही ट्रांसफरहोंगे. पांच ट्रांजैक्शन से ज्यादा भी एक घंटे में नहीं हो सकते हैं और पूरे दिनमें भी 20 बार ही UPI लेनदेन संभव है.ये तो हुई लोकप्रिय पेमेंट ऐप्स की बात. लेकिन अगर आपको ज्यादा जरूरत है, तो आपअपने बैंक के ऐप से भी UPI कर सकते हैं. हर बैंकिंग ऐप्स में ये सुविधा होती ही है.इससे भी काम नहीं चले तो IMPS और NEFT जैसे फीचर भी हैं. और जो आपको बहुत बड़ा वालापेमेंट करना है, तो RTGS का रुख कीजिए.