एक रशियन आदमी ने दावा किया है कि ChatGPT से दुल्हन ढूंढी जा सकती है. इनका नामAlexander Zhadan. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. माने कि तकनीक के मामले मेंएक्सपर्ट टाइप. इनका कहना है कि इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पहले तोअपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर सर्च की और फिर चैटबॉट के बताए शुभ मुहूर्त पर उनकोशादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो-