The Lallantop
Advertisement

साल 2023 के टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट आ गई, सबसे खराब वाला कहीं आपके पास तो नहीं!

Marques Brownlee की साल 2023 के टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट आ गई. भाई डिटेल में बताए कि कौन से फोन का कैमरा एकदम टॉप ओ टॉप. कौन सा अल्ट्रा बोरिंग और कौन सा फोन पहले के मुकाबले सबसे ज्यादा बेहतर हुआ. सबसे वैल्यू फॉर मनी कौन सा फोन है और ऑफकोर्स सबसे खराब कौन सा है.

Advertisement
In this article, we give you the best phones of 2023 across various price segments
साल का सबसे बेकार फोन कौन सा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
20 दिसंबर 2023 (Updated: 20 दिसंबर 2023, 15:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 के बेस्ट स्मार्टफोन (Best Smartphone 2023) की बात करेंगे तो तमाम नाम सामने या जाएंगे. लेकिन साल के सबसे खराब फोन के बारे में पता है आपको? हालांकि, टेक इंडस्ट्री का रिवाज है कि सीधे मुंह पर किसी फोन को सबसे खराब नहीं कहा जाता. मसलन, इस फोन का दाम ज्यादा है, इसमें फीचर अच्छे नहीं हैं और इस फोन में अपडेट टाइम पर नहीं आता. टेक एक्सपर्ट ऐसा बोलकर पतली गली से निकल लेते हैं. इसी पतली गली में हाइवे बनाया है एक बड़े टेक एक्सपर्ट ने. साल 2023 के टॉप स्मार्टफोन (Smartphone Award 2023) की लिस्ट तो बनाई और सबसे खराब फोन के बारे में भी खुल्लम-खुल्ला बताया.

हम बात कर रहे हैं Marques Brownlee की. चैनल का नाम MKBHD. रुतबा ऐसा कि इनकी लिस्ट के बिना साल के टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट पूरी नहीं मानी जाती. इस साल भी लिस्ट आ गई. भाई डिटेल में बताए कि कौन से फोन का कैमरा एकदम टॉप ओ टॉप. कौन सा अल्ट्रा बोरिंग और कौन सा फोन पहले के मुकाबले सबसे ज्यादा बेहतर हुआ. सबसे वैल्यू फॉर मनी कौन सा फोन है और ऑफकोर्स, सबसे खराब कौन सा है. स्टार्ट करते हैं सबसे बड़े स्मार्टफोन से.

गैलक्सी S23 अल्ट्रा

First Mover Advantage, अंग्रेजी की ये लाइन सैमसंग पर एकदम फिट बैठती है. हर साल के पहले महीने में सैमसंग अपनी फ्लैग्शिप सीरीज लॉन्च करता है और फिर पूरे साल मौज लेता है. इस साल कंपनी ने S23 अल्ट्रा सीरीज को मार्केट में उतारा और तभी से जलवे कायम हैं. S23 अल्ट्रा में एक परफेक्ट फोन होने के लिए सबकुछ है. लेटेस्ट प्रोसेसर जो गर्म नहीं होता क्योंकि कई और फ्लैग्शिप खूब गर्म हो रहे हैं. घर से सीधे चांद की अच्छी तस्वीर लेने वाला कैमरा, मक्खन जैसा सॉफ्टवेयर और टाइम से अपडेट भी. S-Pen नाम की अलग दुनिया भी इसी फोन से ओपन होती है. Marques ने भी फोन की खूब तारीफ की और साथ में बड़े साइज वाले फोन में इसको टॉप पर रखा. हालांकि उन्होंने इसको ‘अल्ट्रा बोरिंग’ भी कहा. वजह S-22 अल्ट्रा से कुछ ज्यादा बदला नहीं. हालांकि, हमने खुद इस फोन को इस्तेमाल किया और हमारी तरफ से भी सैमसंग को शानदार फ्लैग्शिप फोन के लिए बधाई.

बेस्ट कैमरा और बैटरी फोन  

भाई यहां थोड़ा कार्यक्रम अलग हो गया. जब भी शानदार कैमरे की बात होती है तो आमतौर पर गूगल पिक्सल, सैमसंग फ्लैग्शिप और वीवो का नाम आता है. आईफोन भी होता है लेकिन शायद नंबर वन नहीं. इस बार Marques के मुताबिक, बेस्ट कैमरा फोन iPhone 15 Pro है. मतलब दूसरे फोन भी बेहतरीन हैं लेकिन प्रो सबसे बढ़िया. वजह ओवरऑल फ़ोटो की क्वालिटी और साथ में आसान सा यूजर इंटरफ़ेस. मतलब बस खिचिक करो और फ़ोटो हाजिर. रही बात वीडियो की तो वहां आईफोन मीलों आगे है. Marques ने भी ऐसा कहा और हमें भी ये मानने में कोई गुरेज नहीं. हमने इसके बारे में डिटेल में बताया है जो आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. इसके साथ iPhone 15 Plus को बैटरी किंग का खिताब मिला. शायद इस बात से हर यूजर और टेक एक्सपर्ट सहमत होंगे. 15 प्लस की बैटरी खत्म ही नहीं होती. चलती जाती है... चलती जाती है. 

सबसे बेकार फोन

मतलब ऐसा बोलना वाकई में मुश्किल है. क्योंकि हर फोन किसी के ना किसी के काम का तो होता ही है. वजह पैसा, फीचर्स कुछ भी हो सकता है. लेकिन Marques ने बेकार फोन का नाम बता दिया. ‘Solana Saga Crypto Phone’. शायद आपने इस फोन का नाम भी नहीं सुना होगा, मगर ऐसा फोन आता है. Web 3, ब्लॉकचेन, क्रिप्टो पर बेस्ड फोन. Marques के मुताबिक, किसी भी कीमत पर इस फोन के लेने का कोई तुक नहीं. हमारी भाषा में कहें तो मुफ़्त में भी महंगा है.

Solana Saga Cripto Phone
सबसे सुधरा हुआ फोन

माने कि Most improved One. Nothing Phone 2 इस साल का सबसे बेहतर फोन रहा अपने पिछले फोन के मुकाबले. इसकी सबसे बड़ी वजह फोन की डिजाइन नहीं बल्कि इसका सॉफ्टवेयर है.  Nothing OS (2) के साथ कंपनी ने सॉफ्टवेयर को बहुत साफ-सुथरा बनाया है. एकदम स्टॉक एंड्रॉयड के माफिक. कोई फालतू के ऐप्स नहीं और अपडेट भी टाइम से. हमने भी फोन इस्तेमाल किया था. आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

पैसा वसूल फोन

मोस्ट वैल्यूबल फोन. Google Pixel 8 को Marques ने साल 2023 के पैसा वसूल फोन का खिताब दिया. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पिक्सल 7 को भी पिछले साल यही अवॉर्ड मिला था. अब पिक्सल फोन के बारे में क्या ही कहना. एंड्रॉयड के डैडी का फोन है तो बहुत कुछ अच्छा होगा. स्टॉक एंड्रॉयड, मक्खन जैसा यूजर इंटरफेस और कैमरा के बारे में बोलने की जरूरत नहीं. हालांकि हम यहां Marques से थोड़ा इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते. सबसे बड़ी वजह इसका दाम. पिछले साल का फोन जहां 50 हजार के अल्ले-पल्ले मिल रहा था वहीं पिक्सल 8 का दाम 75 हजार रुपये से भी ज्यादा है. ऊपर से फोन के गर्म होने की बात भी किसी से छिपी नहीं. हां, यही फोन 50 हजार रुपये के आसपास होता तो कुछ और बात होती.

खैर, सबकी अपनी राय. हमारी भी साल 2023 के बढ़िया फोन्स को लेकर एक राय है. जल्द ही उसके बारे में भी बात करेंगे. वैसे Marques का पूरा वीडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. 

वीडियो: सैमसंग और आईफोन किनारे पड़े रहे, बेस्ट स्मार्टफोन का 'अवॉर्ड' इसे मिल गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement