स्मार्टफ़ोन को लेकर हर किसी की ज़रूरत अलग है. किसी को कैमरा बढ़िया चाहिए, तो किसीके लिए परफॉरमेंस सबसे ज़्यादा मैटर करती है. ऐसे ही कुछ लोगों को अपने फ़ोन में बड़ीबैटरी की ज़रूरत पड़ती है.करीब तीन चार साल पहले हर फ़ोन में बस 3000mAh कपैसिटी वाली बैटरी लग कर आ रही थी,जो मुश्किल से 8-10 घंटे चला करती थी. वो तो अच्छा हुआ कि फ़ोन बनाने वाली कंपनियोंने बैटरी पर ध्यान देना शुरू कर दिया. और कुछ इस तरह आज के टाइम पर हमारे पास लगभगहर बजट में 6,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाले फ़ोन मौजूद हैं.हमने ऐसे ही बड़ी बैटरी वाले फ़ोन की लिस्ट बनाई है, जिनमें 6000 या उससे भी ज़्यादाकपैसिटी की बैटरी है. शुरुआत सबसे महंगे फ़ोन से कर रहे हैं और जैसे-जैसे आप नीचेजाएंगे, क़ीमत घटती जाएंगी.Asus ROG Phone 3 असुस ROG फ़ोन 3 एक फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफ़ोन है जिसमें क़्वालकॉमस्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है. इस फ़ोन में 6000mAh की बैटरी है और इसकी शुरुआत44,999 रुपए से होती है. अपनी लॉन्च के टाइम पर इस डिवाइस ने कहर सा मचा दिया थाक्योंकि जिस क़ीमत पर ये गेमिंग के साथ-साथ बाकी दूसरे प्रीमियम फीचर दे रहा था, वोइस क़ीमत पर और किसी के बस का नहीं था.असुस ROG फ़ोन 3.क़ीमत: Rs 44,999 (8/128GB) | Rs 47,999 (12/128GB) | Rs 54,999 (12/256GB) स्पेक्स:144Hz HDR 6.59-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले | क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर |64MP + 13MP (ultrawide) + 5MP (macro) ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप | 24MP फ्रन्ट कैमरा| 6000mAh बैटरी | 30W फ़ास्ट चार्जिंग | एयर ट्रिगर + ड्यूअल USB-C पोर्ट + ROG गेमकूल 3 कूलिंग सिस्टमSamsung Galaxy M51 सैमसंग ने गैलक्सी M51 का इतना ऐड हर जगह दिखाया है कि अब इसडिवाइस को देख कर एक हल्की सी चिढ़ सी मचती है. हां मगर इस डिवाइस की स्पेक्स काफ़ीजबरदस्त हैं. और इसी फ़ोन में अब तक की सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन बैटरी देखने को मिली है.इस मिड-रेंज फ़ोन में 25W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh की बैटरी है.सैमसंग गैलक्सी M51.क़ीमत: Rs 22,999 (6/128GB) | Rs 24,999 (8/128GB) स्पेक्स: 6.7-इंच FHD+ SuperAMOLED+ डिस्प्ले | क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर | 64MP + 12MP (ultrawide)+ 5MP (macro) + 5MP (depth) क्वाड बैक कैमरा सेटअप | 32MP फ्रन्ट कैमरा | 7000mAhबैटरी | 25W फ़ास्ट चार्जिंगPoco X3 पोको ब्रांड के X3 स्मार्टफ़ोन ने काफ़ी वाह वाही लूटी थी. इसकी डिजाइन सेलेकर कैमरा और परफॉरमेंस तक को सराहा गया. और ये हमारी लिस्ट में अपनी 6000mAh कीबड़ी बैटरी की वजह से है. इसके स्पेक्स गैलक्सी M51 के आजू-बाजू ही हैं और ये सैमसंगके फ़ोन से काफ़ी सस्ता भी है.पोको X3क़ीमत: Rs 16,999 (6/64GB) | Rs 18,499 (6/128GB) | Rs 19,999 (8/128GB) स्पेक्स:120Hz 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले | क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर | 64MP + 13MP(ultrawide) + 2MP (macro) + 2MP (depth) क्वाड बैक कैमरा सेटअप | 20MP फ्रन्टकैमरा | 6000mAh बैटरी | 33W फ़ास्ट चार्जिंगSamsung Galaxy F41 सैमसंग ने गैलक्सी F41 के लॉन्च के साथ एक नई सीरीज़ की शुरुआतकी है. मगर चूंकि इस डिवाइस की सारी स्पेक्स लगभग इसके एक M31 फ़ोन की तरह हैं इसलिएये नई F सीरीज़ काफ़ी कन्फ्यूज़िंग हो गई है. बहरहाल इस डिवाइस में भी एक बड़ी बैटरी केसाथ अच्छे स्पेक्स हैं.सैमसंग गैलक्सी F41.क़ीमत: Rs 15,499 (6/64GB) | Rs 18,499 (6/128GB) | Rs 19,999 (8/128GB) स्पेक्स:6.44-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले | Exynos 9611 प्रोसेसर | 64MP + 8MP(ultrawide) + 5MP (depth) ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप | 32MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAhबैटरी | 15W फ़ास्ट चार्जिंगMoto G9 Power मोटोरोला के जिन फ़ोन के आखिर में पावर लगा होता है वो बड़ी बैटरी केही साथ आते हैं. G8 पावर में तो 5000mAh की बैटरी थी मगर इस बार के मोटोरोला G9पावर में 6000mAh की बैटरी है. बैटरी के अलावा इस डिवाइस के बाकी स्पेक्स भीठीक-ठाक ही हैं.मोटोरोला G9 पावर.क़ीमत: Rs 11,999 (4/64GB) स्पेक्स: 6.78-इंच HD+ डिस्प्ले | क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन662 प्रोसेसर | 64MP + 2MP (depth) + 2MP (macro) ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप | 16MPफ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 20W फ़ास्ट चार्जिंगRealme Narzo 20 रियलमी की नारज़ो लाइनअप के फ़ोन बजट और मिड-रेंज में अच्छे ऑप्शनहैं. लेकिन इन सारे डिवाइस में एक ही ऐसा फ़ोन है जिसमें 6000mAh की बैटरी है--रियलमी नारज़ो 20. और इस फ़ोन के ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप में एक अल्ट्रावाइड-ऐंगललेंस भी है. इसकी क़ीमत और स्पेक्स ये रहे:रियलमी नारज़ो 20.क़ीमत: Rs 10,499 (4/64GB) | Rs 11,499 (4/128GB) स्पेक्स: 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले |मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर | 48MP + 8MP (ultrawide) + 2MP (macro) ट्रिपल बैककैमरा सेटअप | 8MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंगTecno Pova टेकनो ने इसी महीने एक नया बजट डिवाइस टेकनो पोवा लॉन्च किया है. टेकनोफ़ोन में बाकी के स्पेक्स तो अच्छे होते हैं मगर प्रोसेसर बढ़िया नहीं होता. मगर इसनए वाले फ़ोन में एक अच्छा प्रोसेसर भी है और एक बड़ी बैटरी भी. टेकनो पोवा पोको M2और रेडमी 9 प्राइम जैसे डिवाइस से भिड़ेगा.टेकनो पोवा.क़ीमत: Rs 9,999 (4/64GB) | Rs 11,999 (6/128GB) स्पेक्स: 6.8-इंच HD+ डिस्प्ले |मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर | 16MP + 2MP (depth) + 2MP (macro) + AI लेंस क्वाडबैक कैमरा सेटअप | 8MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंग