स्मार्टफोन आने से पहले अपने पर्सनल कंप्यूटर पर नोट्स लेने की बात किसी भी नब्बेके दशक में पैदा हुए व्यक्ति से पूछिए तो नॉस्टेलजिया साफ दिख जाएगा. डायरी और पेनसे कुछ हद तक निजात दिलाने वाले यलो कलर के स्टिकी नोट्स हर कंप्यूटर की स्क्रीन परदिख जाते थे. स्मार्टफोन वाली जनरेशन ज़ेड को शायद इसका अंदाजा नहीं हो, लेकिन पेपरनोट्स तो घर के फ्रिज से लेकर डेस्क पर वो भी चिपकाते हैं.स्मार्टफोन की तमाम अच्छी चीजों में एक नोट्स लेने का फीचर भी है. सुविधाजनक भी है.मतलब कभी भी लिखो और कहीं भी देखो. यह सभी के काम आने वाला फीचर तो है लेकिन क्याआप इसके लिए सही ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. चौंकिए मत क्योंकि आपके स्मार्टफोन केसाथ आने वाले नोट्स ऐप के अलावा भी कई (Note-Taking Apps) ऐप्स हैं जो ढेर सारेफीचर्स से लैस हैं. वॉट्सऐप पर नोट्स लेने से लेकर डॉक्यूमेंट्स का पीडीएफ़ बनाने काकाम इन ऐप्स के साथ किया जा सकता है.GOOGLE KEEP NOTESबात सबसे पापुलर ऐप की. जैसे एक Google अकाउंट के कई फायदे हैं. वैसे ही गूगल कीपनोट्स भी बहुत सारे फायदे अपने साथ लाता है. गूगल अकाउंट से लॉगइन कीजिए और किसी भीप्लेटफ़ॉर्म पर आराम से एक्सेस कीजिए. एंड्रॉयड पर तो है ही. आईफोन से लेकर विंडोजपर भी एक्सेस वो भी बिल्कुल फ्री. गूगल ड्राइव पर बैकअप भी मिलेगा. ऐप का कलरफुलयूजर इंटरफेस और कार्ड के आकार में दिखने वाला डिजाइन काम करना बहुत आसान बना देताहै. जीमेल के इनबॉक्स में भी नोट्स ऐप को एक्सेस किया जा सकता है. अपने इधर नोट्सबनाया नहीं कि उधर सीधे मेल पर मिल जाएगा. वॉयस नोट लीजिए या रिमाइंडर सेट कीजिए.नोट्स को वॉट्सऐप से लेकर ईमेल पर शेयर करना जितना आसान है, उतना ही पिक्चर नोट्सलेना. ऐप में नीचे बाएं तरफ दिए गए ड्रॉइंग मेन्यू से पिक्चर नोट्स बनाए जा सकतेहैं और यदि आपकी हेंडराइटिंग अच्छी है तो हाथ से भी नोट्स लिखे जा सकते हैं. क्विकएक्सेस के लिए मोबाइल स्क्रीन पर विजेट भी बनाया जा सकता है.Google Keep NotesMICROSOFT ONENOTEबिना माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स की बातचीत अधूरी रहेगी तो नोट्स के लिए भी कंपनी का ऐपहाजिर है. माइक्रोसॉफ्ट वननोट, गूगल कीप से काफी मिलता जुलता है. आउटलुक अकाउंट सेलॉगइन कीजिए और क्रॉस प्लेटफ़ॉर्म एक्सेस कीजिए. गूगल ड्राइव की तरह वन ड्राइव परबैकअप भी मिलेगा. ऐप पर नोटबुक स्टाइल में नोट्स बना सकते हैं और जैसा हमने ऊपर कहाथा कि स्टिकी नोट्स वाला नॉस्टेलजिया फील करना है तो उसका भी इंतजाम है. स्टिकीनोट्स में इमेज ऐड करने और टेक्स्ट को बोल्ड, इटालिक और अंडरलाइन करने का फीचर भीमौजूद है. ऑफिस 365 और दूसरे माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स जैसे स्विफ्टकी के साथ सिंक एकदमस्मूथ है. स्क्रीन पर विजेट भी बनाया जा सकता है. यदि आप माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स काइस्तेमाल करते हैं तो वननोट आपके बहुत काम आने वाला ऐप है.Microsoft OnenoteCOLORNOTEनोटपैड स्टाइल में नोट्स लेने का मन है तो कलरनोट ऐप आपके लिए है. चेकलिस्ट स्टाइलमें नोट्स बनाइये या फिर बेसिक टेक्स्ट वाले तरीके से. शॉपिंग लिस्ट से लेकर टू-डूलिस्ट तक आसानी से बनाई जा सकती है. आप नोट्स को कलर के हिसाब से भी ऑर्गनाइज़ करसकते हैं. नोट्स के बैकग्राउंड का कलर भी बदला जा सकता है. बैकअप सपोर्ट और कैलेंडरसिंक जैसे ऑप्शन भी आपको इस ऐप के साथ मिल जाएंगे. नोट्स का होमस्क्रीन पर विजेटबनाने का इंतजाम भी है. नोट्स सर्च करने की बात हो तो आप नंबर्स से, अल्फाबेट से औरयहां तक कि कलर से भी सर्च कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ऐप पूरी तरह से फ्रीहै.ColornoteEVERNOTEकाफी सालों से नोट्स लेने के लिए ये ऐप इस्तेमाल होता आया है. गूगल प्ले स्टोर परएडिटर चॉइस अवॉर्ड मिला है इस ऐप को. फीचर्स से भरपूर एवरनोट भी क्रॉस प्लेटफ़ॉर्मकाम करता है. एवरनोट का यूजर इंटरफेस बहुत ही साफ-सुथरा और इस्तेमाल में आसान है.ऑडियो नोट्स बनाइये या फिर ड्रॉइंग करके. फोटो नोट्स बनाना और डॉक्यूमेंट्स स्कैनकरने का काम भी इस ऐप पर हो सकता है. ऐप का फ्री वर्जन बेसिक काम के लिए ठीक है,लेकिन असली मजा एवरनोट के पेड वर्जन में आता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,प्रजेंटेशन फीचर और क्लाउड स्टोरेज मिल जाएगा पेड वर्जन के साथ. यदि आप नॉर्मलनोट्स लेने से अलग किसी प्रोफेशनल ऐप की तलाश कर रहे हैं तो एवरनोट आपके लिए एकविकल्प हो सकता है.EvernoteOMNI NOTESइस ऐप से सभी बेसिक काम हो जाएंगे और खर्चा भी नहीं होगा. मटेरियल डिजाइन वालासिंपल सा यूजर इंटेरफेस नोट्स लेना बहुत आसान कर देता है. नोट्स को अलग-अलग कलर सेटैग भी किया जा सकता है. ऑडियो और वीडियो नोट्स बनाइये या फिर लोकेशन सेव कीजिए.लॉकस्क्रीन पर नोटिफिकेशन और रिमाइंडर भी सेट किए जा सकते हैं. बस एक दिक्कत है ऐपअभी गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है.Omni NotesANY.DOआजकल हम सभी का बहुत सारा समय वॉट्सऐप पर गुजरता है तो कैसा रहे कि कोई ऐप मिल जाएजो वॉट्सऐप पर नोट्स बना दे. वॉट्सऐप पर नोट्स बनाने का जुगाड़ तो हम सभी को पता है.दो लोगों का ग्रुप बनाओ और फिर एक को हटा कर ग्रुप बना रहने दो. ऐसा करके सिर्फनोट्स बन सकते हैं. टास्क से लेकर रिमाइंडर तक सभी कुछ चाहिए तो एक ऐप है लेकिनपहले बता देते हैं कि पैसा खर्चा करना पड़ेगा. Any.do पर सारे काम जैसे नोट्स लेना,रिमाइंडर सेट करना और टास्क एड करने जैसे काम किए जा सकते हैं. सीरी और गूगलअसिस्टेंस से सिंक भी किया जा सकता है. एमेजॉन अलेक्सा और वॉट्सऐप पर इंट्रीगेशन भीहो जाएगा. एमेजॉन अलेक्सा पर तो फ्री है लेकिन वॉट्सऐप के लिए पेड वर्जन चाहिएहोगा. नोट्स या रिमाइंडर का नोटिफिकेशन मिलेगा सीधे आपके वॉट्सऐप पर. आप वॉट्सऐप सेसीधे रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. हमें यही बात अलग लगी इसलिए इस ऐप को इस लिस्टमें रखा है.Any.doAPPLE NOTES APPआईफोन का नोट्स ऐप भी ऐप्पल की तरह है. मतलब सब कुछ खुद कंट्रोल करेंगे और सिर्फखुद ही इस्तेमाल करेंगे. आप समझ गए होंगे कि ये ऐप सिर्फ ऐप्पल यूजर्स के लिए हैलेकिन इस लिस्ट में जिक्र करने का कारण थोड़ा अलग है. बेसिक काम जैसे टेक्स्ट नोट्स,इमेज नोट्स, हेंड नोट्स और आईक्लाउड सिंक व बैकअप इस ऐप में भी मिलता है, लेकिन दोफीचर इसे अलग बनाता है. पहला आप नोट्स को पासवर्ड और फेस/फिंगरप्रिंट से लॉक करसकते हैं और दूसरा किसी भी डॉक्यूमेंट्स या इमेज को स्कैन करके सीधा पीडीएफ़ बनासकते हैं. लॉक करने के लिए किसी भी नोट पर हार्ड प्रेस करते ही ऑप्शन आ जाएगा.स्कैन करके पीडीएफ़ के लिए सबसे पहले आपको कंट्रोल सेंटर में जाकर नोट्स ऐप को ऐडकरना होगा. ऐसा पहले से भी हो सकता है, आप होम स्क्रीन पर दायें कोने पर स्वाइपकरके देख सकते हैं. जिस भी डॉक्यूमेंट या इमेज को स्कैन करना है उसको सरफेस पर रखिएऔर कंट्रोल सेंटर में नोट्स पर हार्ड प्रेस कीजिए. सबसे लास्ट ऑप्शन स्कैनडॉक्यूमेंट का आएगा.Apple Notes Appइस पर क्लिक कीजिए और कैमरे को डॉक्यूमेंट के ऊपर ले जाइए. असली कमाल अब होगा.कैमरा खुद ही फोटो लेगा, वो भी ऐसी कि आपको क्रॉप करने की जरूरत नहीं. प्रीव्यूदेखिए और ठीक लगे तो सीधे पीडीएफ़ में सेव कीजिए. शेयर करने का तरीका तो पुराना है.