स्टार्टअप की फंडिंग के लिए निकाला धांसू आइडिया, सुर्खियों में है बेंगलुरु का ऑटो ड्राइवर
Bengaluru auto driver ने अपने Startup के लिए फंडिंग जुटाने का अनोखा तरीका निकाला है. कोई पिच नहीं और कोई सोशल मीडिया वाली बतकही भी नहीं. सीधे पब्लिक से पैसा मांगा है. क्योंकि भइया ये पब्लिक है और ये सब जानती है. नफा-नुक़सान पहचानती है.
एक स्टार्टअप के लिए सबसे पहले चाहिए होता है शानदार जबरदस्त जिंदाबाद आइडिया और उसके बाद फंडिंग. अब आइडिया तो हम सभी के पास है, मगर फंडिंग चंद लोगों के पास. कहने का मतलब स्टार्टअप की गरारी फंसती है फंडिंग को लेकर. इसके लिए लोग जतन भी खूब करते हैं. बढ़िया प्रेजेंटेशन बनाते हैं तो दिलचप्स सी पिच भी तैयार करते हैं. LinkedIn से लेकर सोशल मीडिया पर कनेक्शन बनाते हैं तो अगर मौक़ा लगे तो शार्क टैंक इंडिया में भी हाथ आजमाते हैं. मगर फिर आते हैं बेंगलुरु (Bengaluru auto driver startup funds) वाले. देश के IT Hub और स्टार्टअप के बड़े अड्डे वाले लोग.
ये अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग जुटाने का अनोखा तरीका निकालते हैं. कोई पिच नहीं और कोई सोशल मीडिया वाली बतकही भी नहीं. सीधे पब्लिक से पैसा मांगते हैं. क्योंकि भइया ये पब्लिक है और ये सब जानती है. नफा-नुक़सान पहचानती है. ऐसा ही एक दिलचस्प आइडिया सोशल मीडिया पर ऑटो की स्पीड से दौड़ रहा.
ऑटो में आओ और फंडिंग दे जाओBengaluru के एक ऑटो चालक का फ़ंडिंग जुटाने का तरीका आजकल सोशल मीडिया पर रफ़्तार पकड़े हुए है. ऑटो ड्राइवर का नाम है Samuel Christy. हालांकि ये बताने वाली बात नहीं फिर भी बता देते हैं कि सैमुअल ग्रेजुएट हैं और हाल-फ़िलहाल गुजारे के लिए ऑटो चलाते हैं. मिस्टर क्रिस्ट्री को अपना स्टार्टअप ओपन करना है और उसकी फ़ंडिंग के लिए उन्होंने अपने ऑटो को इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें: आपकी किस्मत भले ही इस ज्योतिष ऐप से न बदली हो! पर आपके पैसे ने इस ऐप का खजाना भर दिया
अपनी सीट के पीछू इसका इंविटेशन लगाया है. वायरल तस्वीर के मुताबिक सीट के पीछे अंग्रेजी में लिखा है,
“Hi passenger, my name is Samuel Christy. I'm a graduate looking to raise funds for my startup business idea. If you're interested, please talk to me,”
हैलो यात्री, मेरा नाम Samuel Christy है. मैं एक स्नातक हूं और अपने बिजनेस आइडिया के लिए फंडिंग देख रहा हूं. अगर आपको इसमें दिलचस्पी है तो प्लीज मुझसे बात करें.
ख़ास बात ये है कि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर नहीं लिखा है. मतलब अगर जो आपकी वाक़ई में दिलचस्पी है तो हाथो-हाथ बतिया लीजिए. WhatsApp पर चैटियाने और फ़ोन पर फुसफुसाने की जरूरत नहीं. अब मिस्टर क्रिस्ट्री को फंडिंग मिली या नहीं. उनका बिजनेस आइडिया क्या है. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मगर उनका अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर स्पीड पकड़े हुए है. सोशल मीडिया पर इसे एक और Peak Bengluru मोमेंट कहा गया. मतलब एक ऐसी घटना या वाक्या जो बेंगलुरु की पहचान बताता है. कई लोगों ने सैमुअल की कोशिश को सराहा है और उनको फंडिंग के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. शायद अगला यूनिकॉर्न अब ऑटो से निकलेगा.
वीडियो: Lawrence का भाई Anmol Bishnoi अमेरिका में पकड़ा गया?