The Lallantop
Advertisement

Bajaj CNG Bike Freedom 125: दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च, गजब रेंज, सेफ्टी का दावा

Bajaj CNG Bike Freedom 125 को 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसका टॉप मॉडल 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में रफ्तार पकड़ेगा. ये बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलेगी. और क्या होगा, चलिए गियर लगाते हैं.

Advertisement
Bajaj Auto has launched the world's first CNG-powered motorbike, named Bajaj Freedom 125. This bike runs on petrol but can switch to Compressed Natural Gas (CNG) with the press of a button. While CNG-powered cars have been around for over a decade, this is the first motorcycle to use this technology, not just in India but globally. The price of the bike starts at Rs 95,000 for the base 'Drum' variant.
दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 जुलाई 2024 (Updated: 5 जुलाई 2024, 16:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश-दुनिया में हर रोज एक नई बाइक लॉन्च होती है. लेकिन आज हम जिस बाइक की बात करने वाले हैं उसने रोड पर उतरने से पहले भी इतिहास बना दिया है. ये बाइक दुनिया की पहली बाइक होगी जो CNG से चलेगी. कमाल की बात ये कि इस बाइक को भारत के एक ऑटो मेकर ने लॉन्च किया है. अंदाजा आपने लगा ही लिया होगा. हम बात कर रहे हैं बजाज ऑटो की CNG बाइक 'बजाज फ्रीडम 125' की. Bajaj CNG Bike Freedom 125 आज से बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गई है.

Bajaj CNG Bike Freedom 125 को 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसका टॉप मॉडल 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में रफ्तार पकड़ेगा. ये बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलेगी. और क्या होगा, चलिए गियर लगाते हैं.

Freedom 125 में और क्या है खास

दुनिया की पहली CNG बाइक को कंपनी के MD राजीव बजाज और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया. इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 Kg का CNG टैंक दिया है. राइडर सिर्फ एक स्विच दबाकर तय कर सकते हैं कि उनको बाइक CNG में चलानी है या पेट्रोल में. कंपनी का दावा है कि दोनों फ्यूल को मिलाकर बाइक 330 Km चलेगी.

Bajaj CNG Bike Freedom 125 launch: price features availability specifications range
Bajaj CNG Bike Freedom 125

बजाज फ्रीडम CNG तीन वैरिएंट NG04 Drum, NG04 Drum LED, and NG04 Disc LED में उपलब्ध होगी.

- NG04 Drum की कीमत 95,000 रुपये,
- NG04 Drum LED का दाम 1.05 लाख रुपये
- और NG04 Disc LED लेने के लिए 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.

इसके साथ 7 डुअल-टोन कलर ऑप्शन जैसे Carribean Blue, Cyber White, Ebony Black/Grey, Racing Red का भी जुगाड़ है.

CNG टैंक को बाइक में सीट के नीचे लगाया गया है, मगर चलाने वाले की सुविधा के लिए इसका गैस नॉब नॉर्मल बाइक के जैसे पेट्रोल टैंक के साथ ही दिया गया है. मतलब ढक्कन खोलो और गैस भरो. कंपनी के मुताबिक बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं. 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक नहीं फटा. इस बात की भी जानकारी दी गई है.

Bajaj CNG Bike Freedom 125
Bajaj CNG Bike Freedom 125

Freedom 125 में रिवर्स एलईडी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं. बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में शुरू होगी.

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ उठाई ट्रॉफी, झूम उठे फैंस

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement