The Lallantop
X
Advertisement

iPhone का iCloud डेटा इस तारीख को हो जाएगा डिलीट, एप्पल ने तारीख भी बता दी

आपके प्यारे दुलारे iPhone का iCloud में सेव डेटा डिलीट होने वाला है. ऐसा किसी बग या वायरस की वजह से नहीं होगा. बल्कि ख़ुद Apple ऐसा करने वाली है.

Advertisement
To continue using iCloud backup, users must update their iPhone or iPad to iOS 9 or later. Alternatively, manual backups can be taken on a Mac or PC
iCloud से डेटा डिलीट होगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
21 नवंबर 2024 (Updated: 21 नवंबर 2024, 16:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक स्मार्टफोन यूजर के तौर पर आपका सबसे बड़ा डर क्या होगा. कहीं फ़ोन गिर ना जाए, कैमरा टूट ना जाए या फिर चोरी ना हो जाए. मगर सबसे बड़ा डर तो कुछ और होता है. डर फ़ोन में मौजूद डेटा डिलीट होने का. इस डर का भी एक बड़ा भाई है. फ़ोन से डेटा डिलीट हुआ तो हुआ, मगर जो क्लाउड बैकअप से भी सब उड़ गया तो. हमें यकीन है कि इतना पढ़ते ही आपने सब छोड़ कर सबसे पहले अपने फ़ोन का बैकअप देखा होगा. जो स्क्रीन पर Backup रिसेंटली दिखा होगा तो चैन की सांस ली होगी.

इसके बाद आपने सोचा होगा कि हम कोई डेटा बैकअप की तरकीब या प्लान बताने वाले हैं. नहीं जनाब, हम तो आपको आगाह करने वाले हैं कि आपके प्यारे दुलारे iPhone का iCloud में सेव डेटा डिलीट होने वाला है. ऐसा किसी बग या वायरस की वजह से नहीं होगा. बल्कि ख़ुद Apple ऐसा करने वाली है.

Apple करेगा iCloud बैकअप डिलीट

तारीख़ नोट कर लीजिए. December 18, 2024 जब एप्पल आपके iCloud अकाउंट में सेव डेटा को डिलीट कर देगी. डिलीट मतलब फुल डिलीट. कोई रीसाइकिल बिन से रीस्टोर करने का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा. आपके ऐप्स आइफोन, आईपैड, मैकबुक जैसा कोई भी डिवाइस हो. इस तारीख़ पर डेटा उड़ जाएगा जो अगर आप अभी भी iOS 8 या उससे पहले का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं तो. आप ठीक पढ़े. हम आज से तकरीबन दस साल पहले रिलीज हुए OS की बात कर रहे. साल 2014 में इसे रिलीज किया गया था.

ये भी पढ़ें: iPhone की EMI के साथ अब महीना 2000 और देना होगा, वो भी Apple Intelligence के नाम पर

एप्पल डेटा डिलीट कर रही है, मगर इसमें भी एक अच्छी बात है. कंपनी आज भी दस साल पुराने डिवाइस को सपोर्ट कर रही है. यही बात जो इसे दूसरी कंपनियों से अलग बना देती है. तारीफ़ हो गई, अब इस समस्या का समाधान भी बता देते हैं. अब जो आप वाक़ई में इतने पुराने डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहली फुर्सत में सेटिंग्स का रुख कीजिए. सॉफ्टवेयर अपडेट में आपको iOS 9 या इससे ऊपर का वर्जन मिलेगा. इसमें अपडेट कर लीजिए. बस इतना ही करना है. आपका iCloud डेटा सुरक्षित रहेगा. तब तक-जब तक कंपनी इस वर्जन से भी बाहर निकलने को नहीं कहती.

बस एक बात का ध्यान रखना. सॉफ्टवेयर अपडेट से पहले फ़ोन का बैकअप ज़रूर ले लेना.  

वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement