The Lallantop
X
Advertisement

iPhone बैटरी को लेकर ऐप्पल ने दी चेतावनी, एंड्रॉयड वाले भी सीरियस होकर पढ़ें क्योंकि...

ऐप्पल ने चार्जिंग से जुड़ी कई जरूरी चेतावनी अपनी वेबसाइट पर जारी की हैं. इनको इग्नोर करना बड़ी मुसीबत को न्योता देना है.

Advertisement
Apple has issued a warning about the potential dangers of sleeping next to a charging phone, including the risk of fire, electric shock, injuries, and property damage. They strongly advise users to ensure their phones are charging in well-ventilated areas and to avoid placing them under blankets or pillows while connected to a power source.
ऐप्पल की चेतावनी.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 अगस्त 2023 (Updated: 17 अगस्त 2023, 15:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फोन चार्जिंग को लेकर कई सारी बातें कही जाती हैं. ऐसे चार्ज कीजिए, वैसे चार्ज कीजिए. इतना चार्ज कीजिए या कितना चार्ज कीजिए. जितने मुंह उतनी बातें. टेक एक्सपर्ट से लेकर हमने भी इसके बारे में कई बार बताया है. लेकिन इस बार 'बिग डैडी' खुद कुछ कह रहे हैं. कह क्या रहे हैं, सीधे-सीधे चेतावनी दे रहे हैं. 

दरअसल टेक जगत के बिग डैडी ऐप्पल (Apple) ने आईफोन (iPhone) चार्जिंग को लेकर चेतावनी दी है. जो आपको लगे 'सानू की', क्योंकि हम तो एंड्रॉयड वाले हैं तो जनाब उसमें भी लीथियम इयॉन (Li-ion) बैटरी ही लगी होती है. इसलिए जान लीजिए क्या कहा है ऐप्पल ने.

गर्मी ठीक नहीं है

ज्यादा गर्मी इंसान से लेकर जीव-जंतुओ के लिए भी कहां ठीक होती है. आईफोन के लिए भी ऐप्पल का ऐसा ही मानना है. हालांकि ऐप्पल ने रात भर चार्ज करने के लिए मना नहीं किया, लेकिन ओवर हीटिंग के लिए साफ चेताया है. रात भर चार्ज करने से मतलब प्लग में लगाकर छोड़ देने से. ऐप्पल ऐसा इसलिए कह रहा क्योंकि उसने आईफोन में ‘Optimised Battery Charging’ का फीचर दिया है जो फोन के 80 फीसदी चार्ज होने पर चार्जिंग को बंद कर देता है. लेकिन यहां एक ट्विस्ट है. अगर ओवर हीटिंग का चांस है तो ऐसा नहीं करें.

ओवर हीटिंग मतलब फोन किसी ऐसी जगह चार्ज हो रहा जहां हवा (Cross ventilation) आने का कोई जुगाड़ नहीं. चार्जिंग से जुड़ी चेतावनी ऐप्पल वेबसाइट पर 'Important safety information for iPhone’  के अंदर मिलती है. मेमो के मुताबिक,

चार्जिंग केबल और चार्जर अगर स्किन के संपर्क में लंबे समय तक रहते हैं तो चोट और घाव की संभावना हो सकती है.

स्किन से संपर्क से मतलब फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करना. इस दौरान फोन भी गर्म होता है और केबल भी हल्की हीट होती है.

अगली चेतावनी,

चार्जिंग केबल और चार्जर पर सोना या बैठना भी ठीक नहीं है.

ऐसा आमतौर पर तब होता है जब सोते समय केबल को बिस्तर तक लेकर आ जाते हैं.

तीसरी चेतावनी,

 फोन को तकिये या रजाई के नीचे रखने और या फिर शरीर के नीचे दबाकर सोने से भी मना किया गया है. ये सब आदतें फोन को गर्म ही करती हैं.

मेमो के मुताबिक, कॉमन सेंस का इस्तेमाल कीजिए. मतलब चार्जिंग के समय फोन को सिर्फ चार्ज होने देंगे तो अच्छा होगा. रील/शॉर्ट्स या वीडियो के चक्कर में फोन चार्जिंग में लगाकर देखने का कोई तुक नहीं. वैसे भी आजकल फोन फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं तो जल्दी चार्ज हो जाते हैं. इसलिए फोन को तसल्ली से चार्ज होने दें. असली या ब्रांडेड केबल और चार्जर का ही इस्तेमाल करें. वेबसाइट के मुताबिक, 

अगर ऐसा नहीं करते हैं तो फोन में आग लग सकती है. बिजली का झटका और चोट लगने की बात कही गई है.

हमेशा हम स्टोरी के आखिर में कुछ अच्छा बताने की कोशिश करते हैं. मगर आज आपको एक सवाल के साथ छोड़े जाते हैं. स्मार्टफोन चाहे ऐप्पल का हो या एंड्रॉयड. बॉक्स में केबल 1 मीटर ही क्यों आती है, 2 मीटर या 5 मीटर क्यों नहीं? जवाब चार्जिंग की अच्छी आदत से जुड़ा है.   

वीडियो: सैमसंग और आईफोन किनारे पड़े रहे, बेस्ट स्मार्टफोन का 'अवॉर्ड' इसे मिल गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement