iPhone 16 सीरीज में आपको क्या मिलेगा? लॉन्च से पहले इशारा तो मिल चुका है
Apple event की तारीख है 9 सितंबर. iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 प्रो मैक्स लॉन्च हो सकते हैं. Apple Intelligence के साथ बड़ा डिस्प्ले, कैप्चर बटन जैसे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
सितंबर का महीने चल्लू हो गया है. इसी महीने iPhone के नए मॉडल भी लॉन्च होंगे. पुरानी परंपरा है. Apple event की तारीख है 9 सितंबर. Apple, iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकता है. असल डिजाइन क्या होगा वो 9 सितंबर को ही पता चलेगा. लेकिन नए iPhone में क्या नया होगा. उसका मोटा-माटी अंदाजा लग चुका है. कहां से. अरे भाई आपका भाई भी रजिस्टर्ड डेवलपर है. iOS 18 का डेवलपर वर्जन तीन महीने से इस्तेमाल कर रहे. काफी कुछ पता है. आपको भी बताते.
# आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: Apple ठहरा ऐप्पल. एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जहां पिछले साल से ही AI बेस्ड फीचर्स भर-भर आ रहे. वहीं ऐप्पल इस साल नए iPhone के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉरी Apple Intelligence बेस्ड फीचर लॉन्च करेगा. कंपनी फोटो से ऑब्जेक्ट हटाने, ईमेल और मैसेज को समराइज करने जैसे कई फीचर देने वाली है. इसके साथ Siri में भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे मगर सबसे बड़ा आकर्षण होगा कॉल रिकॉर्डिंग. हमने भी इस फीचर को इस्तेमाल करके देखा. कमाल काम करता है. पूरी बातचीत नोट्स में सेव होगी. इसको कई भाषाओं में पढ़ा भी जा सकता है. कहने का मतलब AI बेस्ड कई कमाल फीचर मिलने वाले हैं. AI, इवेंट की सबसे बड़ी हाईलाइट होगी मगर यूजर के लिए यही अल्ट्रा प्रो मैक्स दुख होगा. क्योंकि,
Apple Intelligence सिर्फ आईफोन 15 प्रो मॉडल और आईफोन 16 सीरीज में ही मिलेगा. बोले तो आईफोन 12, 13, 14 और 15 के बेस और प्लस मॉडल को कछु नहीं मिलने वाला. दरअसल Apple Intelligence फीचर्स को रन करने के लिए आईफोन में 6 जीबी रैम और A17 प्रो चिपसेट की जरूरत होगी. ये 15 प्रो और मैक्स में है और नए मॉडल में भी होगी. मतलब अगर आपने Apple Intelligence का मजा लेना है तो इस बार वाकई में मोटी जेब ढीली करना होगी. इस बात का ध्यान आप आने वाले सेल के समय भी रखें. सेल में आईफोन सस्ते होंगे मगर उनमें AI नहीं मिलेगा. AI से इतर क्या मिल सकता है. वो और जान लीजिए.
# बड़ा डिस्प्ले: iPhone 16 में पुराने आईफोन के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. हालांकि फोन का साइज पुराने फोन जितना ही होगा. दरअसल कंपनी फोन के बेजल बोले तो किनारे एकदम खत्म करने जा रही है. इसलिए स्क्रीन बड़ी नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: iPhone का सच, कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा!
# नए कलर: Apple इस बार फिर से बेसिक कलर मसलन ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू को आईफोन में शामिल कर सकती है. कंपनी को पिछले साल टाइटेनियम कलर के लिए खूब वाहवाही मिली. मगर बाकी कलर पब्लिक को कुछ खास पसंद नहीं आए. इनकी बड़ी वजह इनका जरूरत से ज्यादा लाइट होना था. बोले तो ब्लू कई बार सफेद जैसा लगता था. इसलिए इस बार बेसिक कलर की वापसी संभव है.
# कैप्चर बटन: पिछले साल कंपनी ने प्रो मॉडल में एक्शन बटन लगाकर सबको चौंका दिया था. क्योंकि अभी तक इसकी जगह साइलेंट बटन ही होता था. हालांकि बेस मॉडल में वही मिलता है मगर इस बार सारे मॉडल में एक्शन बटन मिल सकता है. इसके साथ कंपनी प्रो मॉडल में एक कैप्चर बटन भी दे सकती है. इस बटन की मदद से सिंगल क्लिक में कैमरा ओपन हो सकेगा.
इसके साथ बड़ी बैटरी और 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है. बाकी सब 9 सितंबर को पता चल ही जाएगा.
वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?