The Lallantop
X
Advertisement

iPhone की EMI के साथ अब महीना 2000 और देना होगा, वो भी Apple Intelligence के नाम पर

iPhone के चुनिंदा मॉडल्स में Apple Intelligence ढुलकते-ढुलकते आ गया है. इंडिया में भी देर-सवेर आ ही जाएगा. अब इत्ती बड़ी कंपनी झूठ तो नहीं बोलगी. मगर सच भी नहीं बोलेगी, काहे से Apple Intelligence मुफ्त नहीं है. पैसा देना होगा वो भी महीने का.

Advertisement
Apple could charge its users up to $20 for its advanced artificial intelligence features
आइफ़ोन 16 सीरिज और 15 के कुछ मॉडल्स में Apple Intelligence मिलेगा तो सही लेकिन...
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 नवंबर 2024 (Published: 11:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सितंबर के महीने में जब iPhone 16 लांच हुआ था और एक बंदे का वीडियो भयंकर वायरल हुआ था. लड़का एक रात पहले से नया आईफोन लेने के लिए Apple के मुंबई स्टोर में लाइन में लग गया था. मीडिया से बातचीत में उसने बताया था कि वो iPhone का जबरा फैन है. और इस साल वो नया फ़ोन ख़ास इसलिए ले रहा क्योंकि उसमें Apple Intelligence जो मिलने वाला है. Apple Intelligence मतलब AI बेस्ड वो फ़ीचर्स जिनका ढिंढोरा कंपनी ने लांच इवेंट में पीटा था. भले वो आईफोन 16 के साथ नहीं आए थे.

पता है-पता है आप कहोगे ठीक है. कोई बात नहीं अब तो आ गया है Apple Intelligence. इंडिया में भी देर-सवेर आ ही जाएगा. ठीक बात है, अब इत्ती बड़ी कंपनी झूठ तो नहीं बोलगी. मगर सच भी नहीं बोलेगी, काहे से Apple Intelligence मुफ्त नहीं है. पैसा देना होगा वो भी महीने का. जानते हैं कितना?

Apple Intelligence मुफ्त नहीं है

क्योंकि बात एप्पल की हो रही तो इतना तो तय है कि पैसा अच्छा-खासा देना होगा. बात हजारों में जाने वाली है. कितने हज़ार लगेंगे, उसके पहले जरा जान लेते हैं कि मुआ एप्पल इंटेलिजेंस मिलेगा किसको. iPhone 16 सीरिज सभी मॉडल और पिछले साल के आईफोन 15 प्रो और मैक्स मॉडल को. आईफोन बेस मॉडल और उसके नीचु वाले किसी भी फ़ोन को नहीं मिलेगा काहे से उसमें 6 जीबी रैम है ही नहीं. इतनी रैम के बगैर काम नहीं चलेगा. अब बताते हैं क्या मिलेगा इसमें.

Apple Intelligence
Apple Intelligence

नया-नवेला रंगा-चंगा SIRI. मतलब अभी तक जो राउंड-राउंड घूमने वाली बोरिंग सी सीरी स्क्रीन पर नजर आती है. उसकी जगह अब कलरफुल और पूरी स्क्रीन पर जगमग करती सीरी मिलेगी. सिर्फ़ कलर नहीं बदला बल्कि आईफोन का वॉयस असिस्टेंट स्मार्ट भी हो गया है. रियल टाइम में आपके सवालो का जवाब देगा क्योंकि इसको मिला है ChatGPT का सपोर्ट. विजुअल इंटेलिजेंस भी मिलने वाला है. माने फ़ोन का कैमरा रियल टाइम में सामने दिख रही चीजों को पहचान सकता है और उससे जुड़ी कई जानकारी आपको दे सकता है. कई सारे राइटिंग टूल्स भी नए सिस्टम का हिस्सा हैं. हमने इसको बीटा वर्जन में इस्तेमाल किया है तो कह सकते हैं कि वाक़ई कमाल फीचर्स मिलने वाले है. मगर मुफ्त में नहीं.

ये भी पढ़ें: iPhone में Truecaller इस्तेमाल करने वालों, 16 सितंबर को गुड न्यूज आने वाली है

इतना पैसा में इतना-इच ही मिलेगा

फ्री वाले वर्जन में सीरी दिन की दो इमेज बनाकर देगा और कुल 10 सवाल या कहें Prompt का जवाब देगा. इसके बाद जो आपको कुछ और काम करवाना है तो 20 डॉलर मतलब 1688 रुपये महीने के खर्च करना होंगे. आप जो समझ रहे हैं ये वही है. दरअसल ये ChatGPT प्रीमियम का प्लान है जो आईफ़ोन के रास्ते लगने वाला है. अब इस पर एप्पल अपनी कमीशन जोड़ दिया तो मामला 2000 रुपए के अल्ले-पल्ले पहुंच जाएगा. दुख इतना ही नहीं है. मतलब जो आपको लगे कि चलो सह लेंगे और फ्री वाले वर्जन से काम चला लेंगे तो आईफ़ोन यहां आपको बार-बार दरेरा देगा. सीरी रंगे-चंगे से बेरंग हो जाएगा और बोलता रहेगा कि बेहतर जवाब के लिए पैसा खर्च कीजिए. वैसे हो सकता है कि कंपनी इसका चार्ज कम रखे या फिर इसके साथ अपनी दूसरी सर्विस जैसे क्लाउड और म्यूजिक को बंडल कर दे. 

क्या ही कहें. अगर जो आपके पास Apple Intelligence सपोर्ट वाले आईफोन हैं तो हमारी सहानुभूति आपके साथ. ईएमआई में 2000 और जोड़ लीजिए. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement